यात्रा में असफलताएं व चुनौतियां होती हैं इन्हें पार कर सफलता मिलती हैः निशि जैन
नई दिल्ली. किसी भी यात्रा में कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ता है. इसी के साथ राह में कई तरह की चुनौतियां भी आती हैं लेकिन इन सभी को पार कर ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ी जा सकती हैं. ये मानना है लेखक और कवियत्री निशि जैन का. वे अब लोगों की आंतरिक आवाज ढूंढने में मदद करने के मिशन पर हैं. उनकी हाल ही में एक किताब भी आई है जिसका नाम गर्ल टू गॉडैस है.
गर्ल टू गॉडैस एक गहरे व्यक्तिगत अनुभवों का संग्रह है, जो संघर्ष, दुःख और स्वास्थ्य के विषयों पर छूती है. निशि खुले दिल से अपने खुशी की खोज में, संबंधों के साथ निपटने में और स्वीकृति और स्वावलंबन की ओर अपनी यात्रा में आई चुनौतियों के बारे में लिखती हैं. वे आंतरिक दिव्यता, या अपनी आंतरिक देवी, की खोज पर जा रही हैं और कैसे इस आवाज को सुनकर उन्हें शांति और उद्देश्य की भावना मिली है. वह अपने व्यक्तिगत आत्म-खोज और विकास की यात्रा साझा करती हैं.
निशि के प्रोस और कविताओं के माध्यम से, वह पाठकों को गलतियों, असफलताओं, डरों, सबकों, दृष्टिकोणों और जीवन, प्यार और हर बीच के विचारों और समझौतों की यात्रा पर ले जाती हैं. वे अपनी कमजोरियों को साझा करती हैं और अपनी सबसे गहरी भावनाओं के बारे में खुलकर बात करती हैं. उनके शब्द पाठकों को प्रेरित करते हैं कि वे अपनी आंतरिक दिव्यता को अंदर देखें और अपनी स्वयं के प्रति चिकित्सा और स्वावलंबन की ओर अपना रास्ता खोजें. गर्ल टू गाडेस एक शक्तिशाली और भावपूर्ण कविता की पुस्तक है जो मानव अनुभव की संघर्षों और उपार्जनों को व्यक्त करती है.
.
FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 02:16 IST