यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आद्रा रेल मंडल में 8 सितंबर तक कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग बदले


बोकारो.  भारतीय दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आद्रा मंडल में 02.09.2024 से 08.09.2024 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. जिस कारण कई ट्रेनों को रद्द और कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया. जिसके परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा.

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द 
ट्रेन संख्या 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांक- 03.09.2024, 06.09.2024 और 08.09.2024 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 08647/08648 (आद्रा- बाराभूम -आद्रा) मेमू दिनांक- 07.09.2024 को रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तन कि लिस्ट
ट्रेन संख्या 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 02.09.2024, 04.09.2024, 05.09.2024, 06.09.2024 और 07.09.2024 को चांडिल -पुरूलिया- कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल -गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी

शार्ट-टर्मिनेशन/शॉर्ट-ओरिजिनेशन कि लिस्ट
ट्रेन संख्या 03594/03593 (आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल) मेमू दिनांक:- 05.09.2024 से 08.09.2024 तक आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी

ट्रेन संख्या 18035/18036 (खडगपुर-हटिया-खडगपुर) एक्सप्रेस दिनांक:- 05.09.2024 से 07.09.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी .18035 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-हटिया-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी

इन परिवर्तनों के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए यह सलाह दी जाती है कि आप अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन तिथियों और बदलावों का विशेष ध्यान रखें अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की जानकारी की पुष्टि अवश्य करें अधिक जानकारी और ताज़ा अपडेट्स के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क करें.

Tags: Bokaro news, Indian Railways, Local18, Railways news



Source link

x