यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रूट पर चलने वाली 14 ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले यहां चेक करें लिस्ट Passengers please note, 14 trains will be cancelled due to non-interlocking work at Palwal station, check the list here.


नर्मदापुरम. अगर आप भी भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो यहां लिस्ट जरूर चेक कर लें. कहीं आपकी ट्रेन भी तो निरस्त नहीं. उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है.

निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
1. 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी.
2. 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी.
3. 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 4 से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
4. 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
5. 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 8, 10 और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.
6. 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6, 8, 13 और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.
7. 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 5 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
8. 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
9. 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 5 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
10. 14624 फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
11. 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6, 10 और 13 सितंबर को निरस्त रहेगी.
12. 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 8, 12 और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.
13. 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 7 और 14 सितंबर को निरस्त रहेगी.
14. 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 9 और 16 सितंबर को निरस्त रहेगी.

रीवा-सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन 2-2 ट्रिप निरस्त रहेगी
रेल प्रशासन ने पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/ टर्मिनेट होने वाली रीवा-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अपरिहार्य कारण से 2-2 ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
1. गाड़ी संख्या 02185 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से 8 और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 02186 सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन सीएसएमटी से 9 और 16 सितंबर को निरस्त रहेगी.

FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 17:42 IST



Source link

x