युवक का पकड़ा कॉलर, उठा लिया डंडा… कुछ ऐसा है लखनऊ की ‘दबंग गर्ल’ का वायरल वीडियो
अंजलि सिंह राजपूत/ लखनऊ: कार में टक्कर लगने पर रविवार को एक महिला ने युवक की कॉलर पकड़ ली. जमकर गाली गलौज की और डंडे से उसे धमकाया भी. यह पूरा नजारा वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने कमरे में कैद कर लिया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, थाने पर दोनों ही पक्षों के बीच समझौता हो गया. लेकिन, इस वायरल वीडियो में लोग इस महिला को लेडी सिंघम कहते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, पूरा मामला लखनऊ शहर के कपूरथला का है जहां बीते रविवार की दोपहर एक महिला की कार में स्कूटी की मामूली सी टक्कर लग गई. टक्कर लगने पर महिला आग बबूला हो गई. उसने सड़क पर ही गाड़ी रोकी और स्कूटी सवार से गाली-गलौज करने लगी.
तान दिया डंडा
कार सवार महिला ने अपनी कार से डंडा निकाला और स्कूटी सवार पर तान दिया. इतना ही नहीं, युवक का कॉलर पकड़कर कार के पास ले जाने लगी. हालांकि इस दौरान वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर कुछ लोग महिला को लेडी सिंघम कह रहे हैं. तो कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि महिला ने युवक के साथ बहुत गलत किया. मामूली सी टक्कर थी. दोनों वहीं पर मामले को सुलझा सकते थे लेकिन दोनों ने ऐसा नहीं किया. यही नहीं, लोग वहां मौजूद लोगों को भी हस्तक्षेप न करने और मामले को शांत न कराने की बात कहते हुए उनको भी इस पूरी घटना का दोषी मान रहे हैं.
पुलिस ने कराया समझौता
पुलिस उपायुक्त उत्तरी अबिजीत आर शंकर ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी तहरीर नहीं दी. दोनों ने आपस में समझौता कर लिया. दोनों को सड़क पर दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत और कार्रवाई की चेतावनी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि दोनों को भविष्य में ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी दी है. पुलिस ने जनता से भी सड़क पर मारपीट न करने की अपील करते हुए इस तरह के मामलों को ज्यादा तूल न देने की भी अपील की है.
NOTE- ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें! यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…
.
Tags: Local18, Lucknow news
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 12:14 IST