युवराज सिंह क्या सियासी पिच पर खेलेंगे नई पारी? दिग्गज ऑलराउंडर ने खुद दे दिया जवाब
[ad_1]
Table of Contents
हाइलाइट्स
युवराज सिंह क्या राजनीति की पिच पर खेलेंगे दूसरी पारी?
दिग्गज ऑलराउंडर ने खुद दिया जवाब
नई दिल्ली. दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह क्या सियासी पिच पर नई पारी खेलने जा रहे हैं? देश में कुछ महीने बाद लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी कई पूर्व खिलाड़ियों के चुनाव लड़ने की खबरें जोरों पर है. उन्हीं में स एक युवराज सिंह का नाम भी शामिल था. बताया जा रहा था कि युवराज पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व मैच विनर खिलाड़ी ने शुक्रवार रात कंन्फर्म कर दिया कि फिलहाल उनका राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है.
ऐसी खबरें थीं कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) गुरदासपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन युवी ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है. युवराज ने ट्वीट किया, ‘ मीडिया रिपोर्ट के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा पैशन जरूरत मंद लोगों की मदद करना और उन्हें सपोर्ट करना है. मैं @YOUWECAN फाउंडेशन के जरिए ऐसा करता रहूंगा. अपनी अपनी क्षमता के मुताबिक समाज में अंतर पैदा करते रहें.’

युवराज सिंह ने बताया कि वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
युवराज सिंह के पूर्व साथी क्रिकेटर गौतम गंभीर वर्तमान में पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं. युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. युवराज अपने हरफनमौला खेल से कई बार टीम को जीत दिला चुके हैं. वह टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे. इसके बाद 2011 में वनडे विश्व कप चैंपियन टीम के भी मेंबर रहे थे. वनडे विश्व कप में उन्होंने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था
.
Tags: Indian Cricket Team, Team india, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 23:19 IST
[ad_2]
Source link