यूट्यूब से बॉडीबिल्डिंग सीखकर 'मिस्टर यूपी' बना भोजपुर का लाल



HYP 4878126 cropped 26122024 220508 screenshot 20241226215240 1 यूट्यूब से बॉडीबिल्डिंग सीखकर 'मिस्टर यूपी' बना भोजपुर का लाल
Mister UP: भोजपुर के कोईलवर प्रखंड के बीरमपुर गांव के रहने वाले सुजीत शर्मा ने बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल जीता है. यूपी के लखनऊ में बीते 14 दिसंबर को आयोजित हुई प्रतियोगिता में यूपी खिलाड़ियों को यूपी में ही मात दे कर ‘मिस्टर यूपी’ बन चुके हैं. खास बात ये है कि बिना किसी प्रशिक्षण और ट्रेनर के ही सुजीत इस मुकाम को हासिल किया है.



Source link

x