यूपीएससी में नंबर-1 रैंक पाने वाले आदित्य को मिले कितने मार्क्स, टॉपर्स की मार्कशीट जारी – News18 हिंदी


UPSC CSE 2023 Toppers Marks : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर्स के मार्क्स जारी कर दिए हैं. यूपीएससी की तैयारी करने वाले इसे आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आयोग की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव को कुल 1099 मार्क्स मिले हैं. जबकि दूसरी रैंक हासिल करने वाले अनिमेष प्रधान को 1067 और तीसरे स्थान पर जगह बनाने वाली अनन्या रेड्‌डी को 1065 मार्क्स मिले हैं.

यूपीएससी ने कुल 1016 चयनित कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी किए हैं. जिसमें प्रीलिम्स, मेन्स एग्जाम और फाइनल टोटल मार्क्स शामिल हैं. यूपीएससी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यूपीएससी रैंक-1 टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को प्रीलिम्स में 200, मेन्स में 899 और फाइनल टोटल 1099 मार्क्स मिले हैं.

यूपीएससी 2023 टॉप-10 टॉपर्स के मार्क्स

यूपीएससी टॉपर  प्रीलिम्स  मेन्स  फाइनल 
आदित्य श्रीवास्तव 200 899 1099
अनिमेष प्रधान 175 892 1067
अनन्या रेड्‌डी 190 875 1065
पीके सिद्धार्थ रामकुमार 185 874 1059
रुहानी 193 856 1049
सृष्टि डबास 186 862 1048
अनमोल राठौर 206 839 1045
आशीष कुमार 866 179 1045
नौशीन 182 863 1045
ऐश्वर्यम प्रजापति 154 890 1044

एससी से अधिक रहा एसटी का कटऑफ

यूपीएससी ने 18 अप्रैल को कटऑफ मार्क्स जारी किया था. यूपीएससी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जनरल कैटेगरी का कटऑफ 75.41, इडब्लूएस की 68.02, ओबीसी की 74.75, एससी की 59.25 और एसटी का 47.82 रहा है. इसी तरह मेन्स में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 741, EWS का 706, ओबीसी का 712, एससी का 694 और एसटी का 692 रहा है.

ये भी पढ़ें 

UPSC CSE Result: क्या कोई भी UPSC पास कर बन सकता है IPS? जानें कितनी होनी चाहिए हाइट, चेस्ट और विजन

CRPF Age Limit: CRPF में कांस्टेबल बनने की कितनी है एज लिमिट, क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया? जानें पूरी डिटेल



Source link

x