यूपी के इस चिड़ियाघर में जानवरों के लिए लगाए गए हीटर, कंबल में आनंद उठाएंगे जहरीले सांप, जानें क्या-क्या हुई हैं सुविधाएं


गोरखपुर: यूपी में गोरखपुर का शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान ठंड के मौसम में अपने निवासियों के लिए खास तैयारियां कर रहा है. जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है. चिड़ियाघर प्रशासन ने जानवरों को ठंड से बचाने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की हैं.

शेर और बाघ के लिए हीटर की गर्माहट  

चिड़ियाघर के बड़े जानवर जैसे शेर और बाघ ठंड में अधिक संवेदनशील होते हैं. उनके बाड़ों में हीटर लगाए गए हैं, जो रात के समय तापमान नियंत्रित करेंगे. इसके अलावा अन्य उपायों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जानवर सर्दी में स्वस्थ और सुरक्षित रहें.

सांपों को मिलेगा कंबल का सहारा 

ठंड के मौसम में सांप जैसे सरीसृप विशेष देखभाल की मांग करते हैं. उनके सेल में ऑयल हीटर और विशेष कंबल की व्यवस्था की गई है. इन सुविधाओं से न केवल सांप आराम से रह सकेंगे. बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. हिरण और अन्य छोटे जानवरों के लिए देसी तरीके अपनाए गए हैं. उनके लिए सूखी घास और ताजा पानी का इंतजाम किया गया है. ठंड से निपटने के लिए उनके बाड़ों में विशेष पुआल डाली गई है. ताकि वे आराम और गर्माहट महसूस कर सकें.

पानी में रहने वाले जानवरों का ध्यान  

जलीय प्रजातियों के लिए विशेष रूप से गर्म पानी की व्यवस्था की गई है. ठंडे पानी में उनकी गतिविधियों को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होता है. इसलिए पानी को समय-समय पर गर्म किया जा रहा है. चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार सर्दी के मौसम में जानवरों की सेहत को बनाए रखना बेहद जरूरी है.

चिड़ियाघर के पशु चिकित्साधिकारी योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि हर प्रजाति की जरूरतों के अनुसार इंतजाम किए गए हैं. गोरखपुर चिड़ियाघर का यह प्रयास न केवल जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए सराहनीय है. बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह वन्यजीव संरक्षण और उनकी भलाई को प्राथमिकता दी जा रही है

Tags: Cold wave, Gorakhpur news, Local18



Source link

x