यूपी के इस मंदिर में चढ़ाई जाती है आंख, हर मनोरथ पूरी करती हैं देवी मां
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mata Kundvasini Dham Sonbhadra : अगर किसी की आंख किसी कारणवश खराब हो जाती है या आंख में कोई दिक्कत है तो भक्त यहां माता रानी को सोने, चांदी और मेटल से बनी आंख चढ़ाते हैं. इससे उनकी समस्या दूर हो जाती है.
यहां माता रानी की है गजब की महिमा
हाइलाइट्स
- सोनभद्र में माता कुंडवासिनी का धाम है.
- भक्त माता रानी को सोने-चांदी की आंख चढ़ाते हैं.
- मंदिर करीब 1000 साल पुराना है.
सोनभद्र. यूपी के सोनभद्र जनपद में देवी मां का एक ऐसा मंदिर है जहां पर भक्त आंख चढ़ाते हैं. जी हां, सही सुना आपने. सोनभद्र जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज से करीब 55 किलोमीटर दूर है मां कुंडवासनी का धाम, जहां दूर-दूर से भक्त आंख चढ़ाने पहुंचते हैं. ऐसे तो इस मंदिर की महिमा और चमत्कार देश के कोने-कोने में मशहूर है लेकिन माता रानी का एक चमत्कार सबसे ज्यादा चर्चा रहता है. मान्यता के अनुसार अगर किसी की आंख खराब हो जाती है या उसके आंख में कोई समस्या होती है तो भक्त माता रानी को सोने, चांदी और मेटल से बनी आंख चढ़ाते हैं. इस तरह लोगों को उनकी बीमारी से राहत मिल जाती है.
यहां के पुजारी के अनुसार, ये मंदिर करीब 1000 साल पुराना है. ये मध्य प्रदेश की सीमा से बिल्कुल सटा हुआ मंदिर है. मंदिर परिसर से महज एक किलोमीटर दूरी पर मध्य प्रदेश की सीमा शुरू हो जाती है. मान्यता है कि यहां अगर किसी की आंख में कोई समस्या है तो माता रानी को आंख चढ़ाने पर समस्या दूर हो जाती है. इस मंदिर में दूर दराज और कई प्रांतों से भक्त अपनी ऐसी कई समस्याओं को लेकर आते हैं. माता रानी सभी की मनोरथ पूरी करती हैं.
कैसे पहुंचे यहां
अगर आप वाराणसी-प्रयागराज मार्ग से होकर आना चाहते हैं तो आपको चोपन सोन पुल के पास उतरना पड़ेगा. इसके बाद मंदिर परिसर तक जाने के लिए आपको टेंपो और बस की सुविधा मिलेगी. अगर आप निजी वाहन से आना चाहते हैं तो चोपन से मध्य प्रदेश भरहरी जुगैल मार्ग से होकर जा सकते हैं. यहां सोन नदी के किनारे कुड़ारी में माता कुंडवासिनी का धाम है.
Sonbhadra,Uttar Pradesh
January 31, 2025, 23:55 IST