यूपी पुलिस पर सांप छोड़ने में माहिर सपा सांसद के इलाके का दबंग, अब बिजली वाले को धमका बैठा, DM-SP फौज लेकर पहुंच गए और…

[ad_1]

UP News Sambhal 2024 12 4cf2cd22a9ab0c6d4e1c857c02e183f1 यूपी पुलिस पर सांप छोड़ने में माहिर सपा सांसद के इलाके का दबंग, अब बिजली वाले को धमका बैठा, DM-SP फौज लेकर पहुंच गए और...

संभल : संभल में जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद से यूपी पुलिस बेहद सख्‍त नजर आ रही है. कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए पुलिस कड़ा रुख अपनाए हुए है. इसका एक नजारा संभल में फिर देखने को मिला. यहां जब एक बिजली कर्मचारी को एक दबंग ने धमकाया और देख लेने की धमकी दी तो एसपी साहब आग बबूला हो गए. सरकारी कर्मचारी को धमकाएं जाने की बात जैसे ही उन्‍हें पता चली तो वो डीएम साहब के साथ लाव-लश्‍कर लेकर पहुंच गए. हैरानी की बात तो ये है कि ये दंबग पुलिस पर सांप छोड़ने मे माहिर है. आइये जानते हैं डिटेल में..

दरअसल, संभल के एसपी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई को दीपासराय में एक दबंग द्वारा बिजली कर्मचारी को धमकाने की सूचना मिली. यह बिजली कर्मचारी अपनी शिकायत लेकर एसपी साहब के पास आया था. जब वह शिकायत कर रहा था तो इसका वीडियो भी बन रहा था. इसमें साफ तौर पर देखा सुना गया कि एसपी ने उससे कहा कि तुम सरकारी आदमी हो. किसने तुम्हें देखने को कहा. मैं अभी उसे देख लेता हूं.

वायरल वीडियो संभल सांसद के क्षेत्र दीपासराय इलाके में दो दिन पहले का बताया जा रहा है. यहां डीएम डॉ राजेन्द्र पेन्सिया और एसपी केके बिश्‍नोई फोर्स के साथ अवैध गतिविधियां देखने पहुंचे थे. इस दौरान मौके पर पुलिस को बड़ी तादात में बिजली चोरी देखने को मिली थी. इस दौरान एक दबंग ने बिजलीकर्मी को कल को देख लेने की धमकी दी थी.

इसकी शिकायत लेकर तुरंत बिजलीकर्मी एसपी के पास पहुंचा. एसपी ने उसकी बातों को ध्‍यान से सुना और उससे कहा कि तुम सरकारी आदमी हो. किसने तुम्हें देख लेने की धमकी दी है. मैं उसे अभी देख लुंगा. DM और एसपी मौके पर भी पहुंचे और उस जगह को देखा. इस इलाके में दबंग ने पहले कभी पुलिस पर सांप छोड़ दिया था. दबंगई की इस तरह की घटनाओं से लोगों को भयमुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन यहां पहुंचा. यहां डीएम ने एसपी से पूछा भी कि ये सांप कहां से लाता है तो उन्‍होंने इसके बारे में उन्‍हें जानकारी दी.

FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 12:42 IST

[ad_2]

Source link

x