यूपी में कल आ रही है आफत! आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी, IMD की भविष्यवाणी-up weather update thunderstorm rainfall alert on 19 april lucknow imd issues yellow alert in ghaziabad mathura meerut – News18 हिंदी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. यहां दिन के वक्त धूप-छांप का सिलसिला जारी है. दोपहर के वक्त गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. अब यूपी वालों पर बारिश की भी आफत आने की संभावना है. लखनऊ मौसम विभाग ने आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. हालांकि आज प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान (-0.8) डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है. हालांकि पिछले दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में अब यूपी में भी खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा. लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 19 अप्रैल को आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में बारिश की वजह से यूपी का मौसम बदल जाएगा. जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. बारिश के बादल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण छा रहे हैं.
आईएमडी ने की यह भविष्यवाणी
लखनऊ आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. जिससे फिजाओं में ठंडक घुल जाएगी. इस दौरान प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, बिजनौर, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, महामाया नगर में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
कहां कितना रहा तापमान
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान (-0.8) डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरदोई में अधिकतम तापमान 37 न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में अधिकतम तापमान 39.4 न्यूनतम 27.4 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 37 न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
.
Tags: Mausam News, UP weather alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 06:15 IST