यूपी में पाकिस्तानी सूट ने मचाया धमाल! महिलाओं की बना है पहली पसंद, कीमत भी बहुत ही कम
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Pakistani suits in Bahraich: यूपी के बहराइच जनपद में पाकिस्तानी सूट धमाल मचा रहा है. यहां के दुकानदार सऊदी से पाकिस्तानी सूट खरीदकर बहराइच में बिक्री कर रहे हैं. साथ ही सऊदी में जॉब भी करते हैं. यहां दुकान पर प…और पढ़ें
पाकिस्तानी सूट!
हाइलाइट्स
- बहराइच में पाकिस्तानी सूट की धूम.
- सूट की कीमत 1600 से 5000 तक.
- दुकानदार दुबई से मंगवाते हैं सूट.
बहराइच: सूट का नाम सुनते ही महिलाओं के दिलों दिमाग में तरह-तरह के कलर और डिजाइन घूमने लगते हैं. बहुत सारी महिलाएं तो ऐसी हैं, जो हर हफ्ते सूट की शॉपिंग करने मार्केट जाती हैं. ऐसे ही बहराइच जिले में एक दुकान है. यहां पर पाकिस्तानी सूट धूम मचा रहा हैं, जिसको सेल करने वाले दुकानदार बताते हैं कि इन सूटों को वह दुबई से मंगवाते हैं.
यह पाकिस्तानी सूट है. यह सूट पाकिस्तान से दुबई जाता हैं. फिर दुबई से इसे अलग-अलग जगह भेजा जाता है. वहीं, अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1600 से शुरु होकर 4000 से 5000 तक जाती है. आप भी बहराइच में इस जगह से खरीदारी कर सकते हैं. यहां खरीदारों की दिनभर भीड़ लगी रहती है.
जानें पाकिस्तानी सूटों की खासियत
दुकानदार उजैफा ने बताया कि वह क्लास 10th के स्टूडेंट हैं. इस समय वह स्टडी कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके पापा का सूटों का साइड बिजनेस है, जिस पर वह समय पाकर बैठकर दुकानदारी करते हैं. उनके पापा दुबई में जॉब करते हैं. वहीं, से पाकिस्तानी सूटों को मंगवाकर बहराइच भेजते हैं. जहां पर इन सूटों को सेल किया जाता है. वहीं, अगर इन सूटों की खासियत की बात की जाए तो पाकिस्तानी सूट लॉन्ग सूट होते हैं. यह सेलिब्रिटी से इंस्पायर होते हैं, फिनिशिंग हैंड क्राफ्ट होने के साथ-साथ यह प्योर कॉटन होते हैं. इस वजह से पहनने में भी बहुत यूनिक और आरामदायक लगते हैं.
जानें कहा से आया सूटों को बेचने का आईडिया
बहराइच के मोहल्ला नजीरपुरा के रहने वाले दुकानदार उजैफा ने बताया कि यह उनके पापा का साइड बिजनेस है. इस दुकान को अभी हाल फिलहाल में भी एक्स्ट्रा इनकम के लिए खोला गया है. क्योंकि बहराइच में शायद ही कोई ऐसी दुकान हो. जहां पर पाकिस्तानी सूट मिलते हों. उजैफा के फादर ने सोचा क्यों ना इन सूटों का कारोबार बहराइच जिले में करवाया जाए.
इससे उनका एक्स्ट्रा इनकम के साथ-साथ बहराइच की महिलाओं के लिए सूटों का एक अलग कलेक्शन भी मिले और फिर इन्होंने बहराइच शहर की छोटी बाजार एरिया में स्थित परिवार साड़ी के नीचे बेसमेंट में सूटों की एक दुकान दा फैशन जनरेशन के नाम से खोली है. जो अब जमकर धूम मचा रही है. अगर आप भी इन सूटों को लेना चाहते हैं तो यहां आकर बड़े आराम से ले सकते हैं. जहां पर आपको कई कलर और डिजाइन का विशाल संग्रहालय देखने को मिलेगा.
Bahraich,Uttar Pradesh
February 04, 2025, 09:46 IST