यूपी में यहां मिल रहे हैं कश्मीर के बेहतरीन गर्म कपड़े, मिल रही बंपर छूट, सिर्फ 500 रुपए से शुरू


विशाल भटनागर मेरठ : ठंड के मौसम में काफी ऐसे लोग होते हैं, जो कश्मीरी कपड़ों की तलाश करते हैं. क्योंकि कश्मीरी शॉल, कार्डिग, साड़ी, सूट सहित अन्य प्रकार के गर्म कपड़े काफी बेहतर माने जाते हैं. लेकिन दुकानों पर काफी महंगे होते हैं. वहीं कश्मीर जाकर लाने में भी लोगों को दिक्कत होती है. लेकिन ऐसे सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है. वह सभी मेरठ के जीआईसी मैदान में लगी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी में जाकर खरीदारी कर सकते हैं. जहां पर हर तरह के प्रदर्शनी में स्टाल लगे हुए हैं. यही आपको कश्मीर से संबंधित स्टॉल भी दिखाई देंगे. जहां एक से बढ़कर एक हाथों से तैयार किए गए कश्मीर के कपड़े हैं.

हाथों से निर्मित है कपड़े

शमीम अहमद ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनके द्वारा जो भी प्रदर्शनी में कपड़े लगाए गए हैं वह सभी हाथों से ही तैयार किए गए हैं. वह कहते हैं कि कपड़ों को तैयार करने में मशीनों का उपयोग बिलकुल भी नहीं किया गया है. साथ ही कई बार देखा जाता है कि लोग क्वालिटी से समझौता करते हैं, लेकिन यहां बेहतर क्वालिटी के ही कपड़े लोगों को उपलब्ध हो पाएंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में वह दूसरी बार आए हैं. इससे पहले जब आए थे. तब भी मेरठ वासियों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स रहा था. यही उम्मीद करके वह अबकी बार भी आए हैं.

20% तक मिल रहा है डिस्काउंट 

अहमद बताते हैं कि इस प्रदर्शनी से जो भी लोग कश्मीर में निर्मित कपड़े खरीदेंगे उन सभी को 20% डिस्काउंट दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पांच सौ रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक के कपड़े इस प्रदर्शनी में उनके पास मौजूद हैं. इनमें कार्डिगन, शॉल, साड़ी सहित अन्य प्रकार के कपड़े शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में इन कपड़ों का अगर लोग उपयोग करें तो जहां पर सर्दियों से बचे रहते हैं. वहीं फैशन के तौर पर भी है काफी बेहतर रहते हैं.

29 अक्टूबर तक कर सकते हैं खरीदारी 

बताते चलें कि परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मेरठ मंडल द्वारा मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024-25 का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज निकट बेमपुल पर किया गया है. जहां पर आप सभी 29 अक्टूबर 2024 तक खरीदारी कर सकते हैं. प्रदर्शनी में खादी के वस्त्र, मिटटी के द्वारा उत्पादित उत्पाद तवा, मिट्टी  की बोतल, कुकर, बनारस की साड़ी, मथुरा के लडडू, गोपाल जी के वस्त्र/पोशाक, हाथरस की हींग, कन्नौज का इत्र के स्टॉल आकृषण का केन्द्र बने हुए हैं.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

x