यूपी में सरकारी नौकरी चाहिए, तो तुरंत कर लें ये काम, बार-बार नहीं होना पड़ेगा परेशान – News18 हिंदी
UPPSC recruitment exams: उत्तर प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों में तमाम भर्तियां द उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर होती हैं. इसके लिए जरूरी है कि सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (UPPSC OTR Registration) करें. इसके बाद अभ्यर्थी यूपीपीएससी के तहत निकलने वाली नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
UPPSC OTR Registration के फायदे
यूपीपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी यूपी सरकार की विभिन्न भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं एक बार यूपीपीएससी रजिस्ट्रेशन के बाद यूपीपीएससी की भर्तियों के लिए आवेदन करते समय बार बार पर्सनल और एकेडमिक जानकारियां देने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही फॉर्म में हर बार आपको अपनी दस्तख्त और फोटो अपलोड नहीं करना होगा. कुल मिलाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद यूपीपीएससी की नौकरियों के लिए ऑप्लीकेशन प्रोसेस काफी आसान हो जाएगी.
Steps For UPPSC OTR Registration: यूपीपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन कैसे करें
यूपीपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे.
.
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 16:54 IST