यूपी से लेकर दिल्ली तक…जानें कहां कब से बंद हो रहे स्कूल, इतने दिन की होंगी छुट्टियां
सर्दियों का मौसम आते ही स्कूलों बच्चों को विंटर वेकेशन का ख्याल आ जाता है. इस साल भी कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां हो गईं हैं. जिससे बच्चे भी मस्ती के मोड में आ चुके हैं. आइए जानते हैं किस राज्य में कब तक छुट्टी रहेगी.
देश की राजधानी यानी दिल्ली की बात करें तो यहां बच्चों को 15 दिन की छुट्टी मिली हैं. राजधानी में 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. जबकि 16 जनवरी से क्लास यथावत चलेंगी. वहीं, जम्मू कश्मीर की बात करें तो क्लास 5 तक 10 दिसंबर से अवकाश घोषित हो चुका है. जबकि 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल भी 16 दिसंबर को बंद हो गए थे. यहां सभी स्कूल 28 फरवरी तक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें-
यूपी में बच्चों की मौज
अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्राइमरी स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा हो गई है. यहां सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. जबकि निजी स्कूल 6 से 10 जनवरी के बीच खुल सकते हैं. हालांकि ठंड के प्रकोप के चलते ये छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं. जो पूरी तरह से डीएम के निर्णय पर निर्भर है.
यह भी पढ़ें-
इन राज्यों में छुट्टियां
राजस्थान की बात की जाए तो यहां स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से छुट्टियां घोषित कर दी गई थीं. सभी सरकारी स्कूल 25 दिसंबर 2024 से बंद हो गए थे. अभी तक 05 जनवरी 2025 तक के लिए स्कूल बंद किए गए हैं. हालांकि अधिक ठंड के कारण डेट्स को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. हरियाणा में सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा हो चुकी है. राज्य में स्कूल अब 16 जनवरी से खोले जाएंगे.
झारखंड सरकारी स्कूल 6 जनवरी 2025 को खोले जाएंगे. वहीं, मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि सभी राज्यों में ठंड के चलते इन छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-