यूसीमास अबेकस: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सतना के बच्चों ने जीता रनरअप खिताब; किया सबको हैरान!



HYP 4866021 cropped 20122024 222625 screenshot 202412202201014 2 यूसीमास अबेकस: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सतना के बच्चों ने जीता रनरअप खिताब; किया सबको हैरान!

सतना. दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित यूसीमास अबेकस की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सतना के शांभवी अबेकस अकादमी के 40 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. इस प्रतियोगिता में 5 से 13 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें भारत सहित 30 देशों के प्रतियोगी शामिल थे.

यूसीमास प्रतियोगिता में कुल 6000 बच्चों ने अपनी मानसिक गणितीय क्षमताओं का प्रदर्शन किया. चार राउंड में संपन्न इस प्रतियोगिता में 1600 प्रतियोगियों ने अंतिम दौर तक पहुंचकर मुकाबला किया.

सतना के बच्चों ने जीते रनरअप के खिताब
15 दिसंबर को घोषित परिणामों में सतना के विश्रुत देव सिंह, ध्रुव सत्यम सिंह, आराध्या शॉ और राज सिंह ने फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता. वहीं, सेकंड रनरअप में चंचल पांडेय, शिव दुबे, काव्या अग्रवाल, कृष्णम सिंह, शौर्य सिंह, विवान त्रिपाठी, समृद्ध मिश्रा और विवान तारवानी शामिल रहे.

मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कार वितरण
दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में यूसीमास के फाउंडर प्रोफेसर डॉ. डिनो वांग (मलेशिया) मुख्य अतिथि रहे. विशिष्ट अतिथियों में यूसी इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर अलेक्सन वांग और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्रिस च्यू मौजूद थे.

शांभवी अबेकस अकादमी ने साझा की उपलब्धि की कहानी
शांभवी अबेकस अकादमी के डायरेक्टर विक्रम सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी और इस कॉम्पीटिशन से जुड़ी बारीकियों को साझा किया साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की. वहीं, प्रतिभागी बच्चों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता उनके लिए प्रेरणादायक रही. सतना के इन बच्चों की उपलब्धि ने न केवल शहर बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है.

Tags: Local18, Madhya pradesh news, Satna news



Source link

x