ये था दुनिया का सबसे बड़ा खजाना, एक झटके में मिल गया इतने अरब का माल



<p>काश….. कभी खूब ढेर सारा पैसा,सोना,चांदी मिल जाता और मैं अमीर बन जाता. बचपन में बच्चे अक्सर ऐसे सपने बुनते हैं. हालांकि ये सपने गलत नहीं हैं. दुनियाभर में कई बार देखने को मिला है कि लोगों को एक झटके में इतना खजाना मिला है, जिसकी कीमत अरबों-खरबों रही है. आज हम भी आपको बताएंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा खजाना किसको मिला था और इसकी कीमत क्या थी.&nbsp;</p>
<h2>&nbsp;धरती के नीचे खजाना&nbsp;</h2>
<p>आपने कई बार सुना होगा कि खेतों से लेकर पहाड़ों तक में कई बार लोगों को खजाना मिला है. कई लोग सोने के सिक्के या प्राचीन मूर्तियां पाकर भी अमीर बन गए हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर खजानों के बारे में बताएंगे. जिसकी आज के मार्केट में कीमत अरबों रुपये है.&nbsp;</p>
<h2>इस देश को मिला सबसे बड़ा खजाना</h2>
<p>बता दें कि चीन को दुनिया का सबसे बड़ा खजाना मिला है. चीन को अपने ही देश में 2 लाख 11 हजार 800 वर्ग किलोमीटर में फैले हुनान प्रांत में दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड भंडार मिला है. जमीन के 2000 मीटर भीतर चीन के हाथ इतना बड़ा स्वर्ण भंडार लगा है, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. जानकारी के मुताबिक 40 शिराओं में करीब 1 हजार मीट्रिक टन सोना मिला है. ये सोना इतना है कि देश के रिजर्व को 50 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं 1000 मीट्रिक टन सोने की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 83 बिलियन डॉलर या 7 लाख करोड़ रुपये है.&nbsp;</p>
<h2>इन देशों में भी मिल चुका है सोने का खजाना</h2>
<p>बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के साउथ डीप में 929 टन गोल्ड भंडार मिला था. लेकिन हुनान में जो गोल्ड रिजर्व अब मिला है, उसकी वजह से इस लिस्ट में पहले नंबर पर चीन आ गया है. वहीं इंडोनेशिया के ग्रासबर्ग में 856 टन गोल्ड भंडार मिला था. इसके अलावा रूस के ओलिंपियाड में 737 टन, पापुआ न्यू गिनी के लिहिर में 680 टन, चीली के नॉर्ट अबीर्टो में 657 टन, नेवादा के कार्लिन ट्रेंड में 353 टन, ऑस्ट्रेलिया के बोडिंगटन में 350 टन, दक्षिण अफ्रीका के पोनेंग में 330 टन, डोमिनिकन रिपब्लिक के पूबलो वीजो में 309 टन और नेवादा के कॉर्टेज में 246 टन गोल्ड का भंडार मिल चुका है.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/delhi-assembly-election-2025-the-last-and-first-time-president-rule-was-imposed-in-the-capital-in-2014-2878595">दिल्ली में इतनी बार लग चुका है राष्ट्रपति शासन, चुनाव नतीजों से पहले जान लीजिए जवाब</a></p>



Source link

x