ये हैं दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ियां… इनका काटा सांप भी पानी नहीं मांगता
धरती पर मकड़ियों की 50 हजार प्रजातियां हैं. इनकी जानकारी हासिल करने में 265 साल लग गए. ये मकड़ियां हर साल करीब 40 से 80 टन कीड़ों को खाती हैं. प्राकृतिक संतुलन बनाती हैं. लेकिन इनमें से कई ऐसी हैं, जो बेहद खतरनाक है. अगर अपना जहर छोड़ दें तो सामने वाले की मौत पक्की है. (सभी फोटोः गेटी)