ये हैं दुनिया के पांच सबसे कमजोर देश, जानें इनमें किसकी सेना सबसे ताकतवर?



<p style="text-align: justify;">किसी भी देश की ताकत का अंदाजा उसकी सामरिक शक्ति से लगाया जाता है. दुनिया के चार सबसे शक्तिशाली देशों में अमेरिका, रूस, चीन और भारत शामिल हैं. ये दुनिया से वे देश हैं, जिनकी सैन्य शक्ति का मुकाबला करना किसी भी देश के लिए लगभग नामुमकिन है. इन देशों की सेनाएं एडवांस वेपन्स और टेक्नोलॉजी से लैस है. वहीं एयरफोर्स और नेवी में भी इन देशों का मुकाबला मुश्किल है, लेकिन क्या आप दुनिया के पांच सबसे कमजोर देशों के बारे में जानते हैं?&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ग्लोबल फायर इंडेक्स दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की रैंकिंग जारी करता है. इस वेबसाइट ने सैन्य शक्ति के आधार पर 2025 के 145 देशों की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में भूटान 145वें नंबर पर है, यानी इस देश की आर्मी सबसे कमजोर है. इसके अलावा अन्य कमजोर देशों में कोसोवो (Kosovo), सोमालिया (Somalia), सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, बेनिन भी शामिल हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कोसोवो (Kosovo)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दुनिया के 145 देशों में कोसोवा 141वें नंबर पर आता है. इसकी ग्लोबल फायर पॉवर रैंकिंग 4.9141 है. कोसोवो की मिलिट्री में कुल 15,500 आर्मी पर्सनल हैं. इसमें एक्टिव 10,000 हैं और रिजर्व में 5000 सैनिक हैं. इस देश की पैरामिलिट्री फोर्सेस में 500 सैनिक हैं. वहीं कोसोवा के पास एयरफोर्स और नेवी नहीं है. इस देश के पास 737 आर्मी वेहिकल्स हैं और टैंक एक भी नहीं हैं. दुनिया के पांच सबसे कमजोर देशों में कोसोवो की आर्मी सबसे ज्यादा मजबूत मानी जाएगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कोसोवो के बाद ये देश</strong>&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">कोसोवो के बाद दुनिया के सबसे कमजोर देशों में सोमालिया, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, बेनिन शामिल हैं. इन देशों की सैन्य शक्ति भी काफी कम है और यहां एयरफोर्स और नेवी न के बराबर है. सोमालिया की ही बात करें तो यहां टोटल मिलिट्री पर्सनल 17000 हैं, जिनमें 15000 एक्टिव हैं. सोमालिया की एयरफोर्स में 300 सैन्य कर्मी और नेवी में भी 300 सैन्य कर्मी हैं. इसके पास 2000 सैन्य कर्मियों की पैरामिलिट्री फोर्स है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भूटान है सबसे कमजोर देश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ग्लोबल फायर पॉवर रैंकिंग के हिसाब से भूटान सबसे कमजोर देश है, जिसकी ग्लोबल फायर पॉवर रैंकिंग 6.3934 है. भूटान के पास कुल 7500 सैन्य कर्मी हैं. इसके पास न तो पैरामिलिट्री फोर्स है और नही एयरफोर्स है. भूटान की सेना के पास कुल 84 आर्मी वेहिकल्स हैं. यह सैन्य शक्ति के मुकाबले दुनिया का सबसे कमजोर देश है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/does-a-bomb-have-any-expiry-date-know-for-how-many-years-it-remains-active-2863753">क्या बम की होती है कोई एक्सपायरी डेट, जानिए कितने सालों तक रहता है एक्टिव</a></strong></p>



Source link

x