ये है जेवर खरीदने का सही वक्त, सोने का रेट स्थिर तो चांदी 500 रुपये फिसली – News18 हिंदी
वाराणसी: साल 2024 का पांचवा महीना मई शुरू हो गया है. यह महीना सोना-चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. यूपी के वाराणसी में 1 मई (बुधवार) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं चांदी की कीमत में 500 रुपये की कमी आई है. बता दें कि सोना- चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 1 मई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने के कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. बुधवार को बाजार में सोने का भाव 66,700 रुपये रहा. इसके पहले 30 अप्रैल को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं, 29 अप्रैल को इसका भाव 67000 रुपये था. इसके पहले 28 अप्रैल को इसकी कीमत 66800 रुपये तो वहीं, 27 अप्रैल को भी इसका भाव बराबर ही था. इसके पहले 26 अप्रैल को इसकी कीमत 66400 रुपये थी.
ये है 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा, 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 72040 रुपये रही. इसके पहले 30 अप्रैल को भी इसका यही भाव था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी राकेश सिंह ने बताया कि अप्रैल महीने में लगातार सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का दौर बना रहा और अब मई महीने में इसकी कीमत ठहरी हैं.
चांदी के भाव में कमी
सोने के अलावा, बुधवार को चांदी की कीमत में 500 रुपये की कमी देखी गई है. इसके बाद इसका भाव 83500 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं, 30 अप्रैल को इसकी कीमत 84,000 रुपये प्रति किलो रही. 29 अप्रैल को भी इसका यही भाव था. इसके पहले 27 और 28 अप्रैल को इसकी कीमत 84,500 रुपये थी. वहीं, 26 अप्रैल को इसका भाव 82,500 रुपये था. इसके पहले 25 अप्रैल को इसकी कीमत 82,900 रुपये हो गई. वहीं, 24 अप्रैल को इसका भाव 83000 रुपये था.
.
Tags: Gold price, Local18, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 09:49 IST