‘योगी राज में दूसरी घटना…’ उपचुनाव से पहले सपा ने BJP को घेरा, कहा- यूपी के सरकारी अस्पताल बदहाल
लखनऊः उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. झांसी हादसे पर समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि “झांसी में हुआ ये दर्दनाक हादसा योगी सरकार के भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण हुआ है. दंगा फसाद करवाकर चुनाव जीतने का काम करने पर ही सीएम योगी का सारा दिमाग लगता है. यूपी के सरकारी अस्पताल बदहाली, भ्रष्टाचार, लापरवाही का अड्डा बन गए हैं. सीएम योगी के राज में ये दूसरी बड़ी घटना है जिसमें मांओं ने अपने बच्चों को खोया है.”
उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार रात 10 बजे मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में आग लगने से हड़कंप मच गया. 10 मासूमों की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरा. समाजवादी पार्टी का कहना है कि “सीएम योगी के राज में यह दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें मांओं ने अपने बच्चों को खोया है. वो पहली गोरखपुर की ऑक्सीजन कांड वाली घटना भी योगी/भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण हुई थी और ये वाली घटना भी योगी/भाजपा के महाभ्रष्टाचार के कारण ही हुई है.”
यह भी पढ़ेंः Jhansi Medical College Fire Incident: 3 स्तर पर जांच, हाई क्वालिटी इलाज, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने क्या कहा?
घटना को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.
झाँसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि।
आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है। ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला… pic.twitter.com/639O0QHPPK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2024