रंग लाई मेहनत…फिर से खिल उठा कमलताल, झील में कमल के फूल ही फूल


नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 27 किमी दूरी पर नौकुचियाताल स्थित है. इस तालाब के बगल में ही कमलताल है. बेहद सुंदर कमल के फूलों से भरा यह ताल नैनीताल आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है. खास बात यह है कि पहाड़ों में इतनी ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यह ताल पूर्व में पूरी तरह से सूख चुका था. गाद और मिट्टी भरने के कारण यह झील मैदान बन चुकी थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से इस इस तालाब से गाद निकालने का काम किया गया और अब कमलताल फिर से पुनर्जीवित हो चुका है.

नौकुचियाताल जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि पूर्व में यह ताल पूरी तरह से मिट्टी और गाद से भर चुका था. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से इस तालाब को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया. इसके लिए उन्होंने बाकायदा स्वयं के पैसों से बाहर से मजदूरों को बुलाकर ताल साफ करवाया. अनिल बताते हैं कि जाड़ों के दिनों में ठंड में तालाब में जाकर सफाई करना बेहद मुश्किल था लेकिन दोपहर की धूप में इस ताल की सफाई की गई. जिसका नतीजा है कि कमलताल आज फिर से खिल उठा है.

फोटो-वीडियो लेते नजर आ रहे पर्यटक

खूबसूरत कमलताल के सुंदर नजारों का आनंद नौकुचियाताल पहुंचने वाले पर्यटक भी ले रहे हैं. कमलताल के खूबसूरत कमल के फूल यहां आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. पर्यटक यहां आकर कमलताल के किनारे फोटो खिंचवाते और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 01:42 IST



Source link

x