रतन टाटा ने Upstox में बेची छोटी हिस्सेदारी, कमाया 23,000 फीसदी रिटर्न


नई दिल्ली. दिग्गज कारोबारी रतन टाटा (Ratan Tata) ने डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म अपस्टॉक्स (Upstox) में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. 86 वर्षीय रतन टाटा ने साल 2016 में कंपनी में 1.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. इस हिस्सेदारी में से उन्होंने महज 5 फीसदी ही बेचा है और अब भी उन्होंने अपना 95 फीसदी निवेश बनाए रखा है.

फर्म ने घोषणा की कि उसने कंपनी में टाटा की 5 फीसदी हिस्सेदारी की बायबैक प्रोसेस पूरी कर ली है. ब्रोकरेज फर्म का वैल्यूएशन अब 3.5 अरब डॉलर है.

23,000 फीसदी का बंपर रिटर्न
रतन टाटा को 2016 में किए गए निवेश पर 23,000 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है, जो कि पिछले राउंड के 3.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर बेस्ड है.

को-फाउंडर कविता सुब्रमण्यन ने कही ये बात
अपस्टॉक्स की को-फाउंडर कविता सुब्रमण्यन ने कहा कि भारत में एक सम्मानित और प्रतिष्ठित व्यक्ति रतन टाटा हमारी यात्रा का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. हमारा मिशन हमारे सभी निवेशकों को मजबूत रिटर्न देना है और हमें ये कहते हुए गर्व हो रहा है कि आज हम टाटा के निवेश का कुछ हिस्सा वापस करने में सक्षम हैं.

साल 2009 में बनी थी Upstox
बता दें कि डिस्काउंट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म अपस्टॉक्स को 2009 में स्थापित किया गया था. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था. टाइगर ग्लोबल कंपनी के निवेशकों में से एक है.

Tags: Ratan tata, Share market, Stock market



Source link

x