रतलाम के हवाला कारोबारियों के यहां IT की रेड, 1.5 करोड़ मिले नकद, 20 अफसर रहे मौजूद


रतलाम. यहां के हवाला कारोबारी पटवा बंधुओं के घर पर इनकम टैक्स की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. करीब 33 घंटे तक यह कार्रवाई चली जिसमें इनकम टैक्स के 20 से ज्यादा अधिकारी मौजूद रहे. सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई में करीब डेढ़ करोड़ रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. आयकर विभाग के अधिकारी पटवा बंधुओं के बैंक खातों की भी जांच में जुटे हैं. इनकम टैक्स अधिकारी कार्रवाई को पूरी कर इंदौर के लिए रवाना हुए.

सूत्रों के अनुसार पटवा बंधुओं का हवाला कारोबार मध्य प्रदेश के अलावा देश के दूसरे प्रदेशों में भी फैला हुआ है. रतलाम के सोना और साड़ी कारोबारी इन्हीं हवाला कारोबारियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर दूसरे शहरों में नगदी भेजने का काम करते हैं. यही वजह है कि रतलाम के मनीष और लवीश पटवा बंधु बीते लंबे समय से आयकर विभाग की रडार पर थे. कुछ लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई बहुत पहले हो सकती थी.

रतलाम बाजार में हड़कंप, कार्रवाई में कई अफसर रहे तैनात
वहीं इनकम टैक्स की रेड से रतलाम बाजार में हड़कंप मचा हुआ है. इस कार्रवाई में इंदौर, जबलपुर, भोपाल सहित आसपास के शहरों के इनकम टैक्स के अधिकारी भी शामिल हैं. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को कितनी टैक्स चोरी मिली है यह अहम खुलासा होना अभी बाकी है. अफसरों ने कैमरे पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उन्‍होंने कहा कि एक बार जांच पूरी हो जाए और दस्‍तावेजों से आंकड़ों का मिलान हो जाए. उसके बाद ही आधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकेगा.

खरगोन की रेड में मिला था सुराग, फिर यहां आए अफसर 
सूत्रों की मानें तो खरगोन में आईटी रेड के दौरान अफसरों को इस बात के सबूत मिले थे कि रतलाम के पटवा बंधु हवाला कारोबार कर रहे हैं. लाखों- करोड़ों के लेनदेन की जानकारी मिलते ही यहांं रतलाम में भी छापा मार गया. यहां लोगों का कहना है कि रतलाम रेलवे स्‍टेशन से सोना बरामदगी के बाद इनके यहां छापे मारे गए हैं. इनकम टैक्स की रेड से रतलाम बाजार में हड़कंप मचा हुआ है. इस कार्रवाई में इंदौर, जबलपुर, भोपाल सहित आसपास के शहरों के इनकम टैक्स के अधिकारी भी शामिल हैं. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को कितनी टैक्स चोरी मिली है यह अहम खुलासा होना अभी बाकी है.

इंदौर रेंज के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा ने की कार्रवाई
आयकर विभाग की इंदौर रेंज के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम सर्वे ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. बताया गया है कि इससे पहले खरगोन में हुई रेड से ही रतलाम का पता चला है. खरगोन में कई करोड़ के लेनदेन में रतलाम की संस्‍था का नाम मिला था. इस तरह के कारोबार का सबूत मिलते ही जांच करने टीम पहुंच गई थी. ऐसा माना जा है कि इस बार सट्टेबाजी, हवाला कारोबार, जीएसटी टैक्‍स और नर्सिंग कॉलेज घोटाले से भी इस आईटी रेड का कोई संबंध हो.

Tags: Hawala money, Income tax, Income tax latest news, Income tax raid, IT Raid, Mp news, MP News big news



Source link

x