रनवे पर अक्सर क्यों फिसल जाते हैं हवाई जहाज, खराब रोड होती है वजह या प्लेन के पहियों में दिक्कत?
<p>एक बार फिर विमान हादसे ने दुनियाभर को चौंका दिया है. दरअसल साउथ कोरिया में बड़ा विमान हादसा हुआ है. वहां के जेजू एयर की फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई है. बता दें कि इस हादसे 181 लोगों को ले जा रहा फ्लाइट लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसल गया और रनवे से उतरकर दूसरी तरफ चला गया था. अब सवाल ये है कि रनवे पर हवाई जहाज कैसे फिसलता है, क्या इसके पीछे प्लेन के पहियों में दिक्कत वजह होती है. </p>
<h2>साउथ कोरिया में बड़ा हादसा</h2>
<p>बता दें कि साउथ कोरिया के जेजू एयर की फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई है. दरअसल 181 यात्रियों से सवार फ्लाइट लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसल गई थी और रनवे से उतरकर दूसरी तरफ चली गई थी. जिससे विमान में जबरदस्त विस्फोट हुआ है. वहीं विमान हादसे में 85 लोगों की मौत हो गई है, इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई है. वहीं मुआन एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बता दें कि विमान में आग लगने के बाद आसमान धुएं के गुबार से भर गया था, इस हादसे के वक्त विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे.</p>
<h2>लैंडिंग गियर में खराबी </h2>
<p>योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक प्लेन के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी, जिस वजह से लैडिंग गियर खुल नहीं पाए और प्लेन जैसे ही रनवे पर लैंड हुआ वह फिसलता चला गया था. बता दें कि प्लेन के लैंडिंग गियर एक ऐसा सिस्टम होता है, जो स्ट्रक्चल पार्ट्स, हाइड्रोलिक्स, एनर्जी-अब्जोर्बिंग कॉम्पोनेंट्स, ब्रेक, पहियों और टायरों से बने होते हैं. वहीं लैंडिंग गियर का काम प्लेन को रनवे पर लैंड करवाते वक्त पड़ने वाले दबाव को अब्जोर्ब करना है. यही वजह है कि साउथ कोरिया में हुए इस हादसे में प्लेन को रनवे पर कंट्रोल नहीं किया जा सकता है.</p>
<h2>क्यों प्लेन फिसलता</h2>
<p>बता दें कि एक छोटी सी गलती या फिर प्लेन में तकनीकी खराबी की वजह से प्लेन की लैंडिंग रिस्की हो सकती है. इसमें कई बार हवा भी कारण होता है. क्योंकि कई बार तेज हवा, तूफान या फिर मौसम संबंधी परिस्थितियों की वजह से विमान की लैंडिंग रिस्की हो सकती है. वहीं ब्रेक, इंजन या फिर अन्य तकनीकी समस्या आने से भी लैंडिंग रिस्की हो सकती है. खासकर अगर रनवे बर्फ या फिर धुंध हैं, तो भी इस स्थिति में लैंडिंग रिस्की हो सकती है.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/how-much-electricity-is-consumed-in-a-train-how-many-units-is-the-difference-between-ac-and-non-ac-coaches-2851938">ट्रेन में कितनी होती है बिजली खपत, एसी और नॉन एसी कोच में कितने यूनिट का अंतर?</a></p>
Source link