राजस्थान के इन प्रसिद्ध मंदिरों के अब घर बैठे करें ऑनलाइन दर्शन, इस लिंक पर करें क्लिक
भरतपुर. अब भरतपुर के श्रद्धालु घर बैठे ही बिहारी जी और केला देवी के दर्शन कर सकेंगे. देव स्थल विभाग ने दर्शन की ऑनलाइन व्यवस्था कर दी है. बांके बिहारी मंदिर भरतपुर के किले में स्थित है. देवस्थान विभाग ने दोनों मंदिरों में हाइरेज्योलेशन का कैमरा लगाया है.जिसे सर्वर से जोड़ा गया है. कैमरे गर्भगृह से पहले जगमोहन में लगाए गए हैं.
कैमरे लगने के बाद भक्त मंदिरों में होने वाली हर गतिविधि यानी आरती एवं ठाकुर जी एवं केला देवी के लाइव दर्शन कर सकेंगे. केवल मंदिरों में पर्दा लगने के बाद दर्शन नहीं होंगे. ऑनलाइन होने से अब स्थानीय निवासियों के साथ बाहर के लोग भी यहां के दर्शन कर सकेंगे.
इस लिंक पर क्लिक करें
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल ने बताया ऐसे बहुत से बुजुर्ग, बीमार श्रद्धालु हैं, जो नियमित रूप से श्री बांके बिहारी मंदिर अथवा झील का वाड़ा कैला माता मंदिर नहीं पहुंच पाते. कई लोग अन्य कारणों से दर्शन करने मंदिर नहीं आ पाते. काफ़ी श्रद्धाल ऐसे हैं जो अन्य शहरों या विदेशो में रहते हैं. ऐसे श्रृद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए श्री बांके बिहारी मंदिर और केला देवी झील की दोनों समय की आरती और दर्शन की ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है. श्री बिहारी जी के ऑनलाइन दर्शन की सुविधा के लिए यू ट्यूब चैनल भी तैयार कराया जाएगा. दोनों प्लेटफॉर्म पर श्रद्धालु रोज दोनों वक्त की आरती और दर्शन घर बैठे कर सकेंगे. नीचे दिए लिंक को क्लिक कर आप ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे
shribiharijikilabhar atpur. com https://shrikailadev iiibavana.com
ऑनलाइन दान
इसी के साथ श्रद्धालु ऑनलाइन दान भी कर सकेंगे. ऑनलाइन दर्शन के साथ ही श्रृद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दान करने की सुविधा भी की जा रही है. इसके लिए क्यूआर कोड के माध्यम से श्रद्धालु अपनी इच्छानुसार मंदिर के लिए दान कर सकेंगे. यह सुवधिा सभी प्रमुख मंदिरों में होगी
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 01:59 IST