राजस्थान: फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट देने वाले 71 अभ्यर्थियों के खिलाफ नोटिस जारी, जवाब नहीं दिया तो होगी ये कार्रवाई


जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हो रही रीट भर्तियों में फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट देने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. इतना ही नहीं नोटिस का स्पष्टीकरण नहीं देने पर अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. चयन बोर्ड सचिव डॉ BC बधाल ने आदेश जारी किया है.

बता दें, रीट लेवल वन और लेवल टू की परीक्षा में फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट देने वाले 71 अभ्यर्थियों के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर नोटिस जारी किया गया है. अभ्यर्थियों को पंजीकृत ई मेल और डाक के माध्यम से नोटिस भिजवाए गए हैं. नोटिस को चयन बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है.

बता दें, पूर्ववर्ती सरकार में लगातार कई सरकारी पेपर में फर्जीवाड़े होने के बाद सतर्क कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट की जांच करवाई जिसमें रीट लेवल वन और टू में कुल 14+57 फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट सामने आए. जांच के दौरान इन सभी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है, जिन्होंने फर्जीवाड़ा किया. जानकारी मिली है कि पूछताछ के दौरान कुछ कैंडिडेट ने गलती कबूल भी कर ली है.

FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 22:33 IST



Source link

x