राजस्थान में साइबर ठगों पर पुलिस की बड़ी ‘स्ट्राइक’, 24 ठग दबोचे, मच गई भगदड़, जानें क्या-क्या मिला?


अलवर. अलवर से सटे खैरथल जिले की तिजारा थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 ठगों को धरदबोचा है. इनके अलावा 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. तिजारा पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचनाओं पर ठगों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की. ठगों से बड़ी मात्रा में मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ठगों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है.

तिजारा पुलिस ने डीएसपी शिवराज सिंह के नेतृत्व में इन कार्रवाइयों को अंजाम दिया. तिजारा थानाधिकारी हनुमान यादव और अन्य अधिकारियों की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर साइबर ठगों की धरपकड़ की. इनमें 24 ठगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.

साइबर ठगी चरम पर पहुंच गई है इलाके में
डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि तिजारा इलाके में टटलूबाज और साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों का कारोबार चरम सीमा पर पहुंच गया है. इलाके में लगातार साइबर ठगी सूचना मिल रही थी. इस पर पुलिस टीम ने जरौली और उसके आसपास के गांवों तथा ढाणियों में दबिशें दी. पुलिस को देखकर कई साइबर ठगों ने भागने की कोशिश की लेकिन दो दर्जन ठगों को दबोच लिया गया है.

मोबाइल और बाइक बरामद कर जब्त किए
डीएसपी सिंह ने बताया ठगों के ठिकानों पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन में उनके मोबाइल की गैलरी में चैक क्युआर कोड मिले हैं. इनके अलावा 30 मोबाइल, अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली 3 बाइक, क्युआर- कोड स्कैनर की एक मशीन लाखों रुपये के फर्जीवाड़े की डिटेल्स मिली है. उनकी जान पड़ताल की जा रही है. इलाके से कुछ फर्जी सिम खरीदने की भी जानकारी मिली है. डीएसपी ने बताया ठगों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 16:06 IST



Source link

x