रात में दिन की तरफ चमकने लगा आसमान, धरती की तरफ गिरता दिखा ‘आग का गोला’, डर से घरों में दुबके लोग


राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कई अजीबोगरीब चीजें हो रही हैं. पहले जमीन का धसना और अब एक नई घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर राजस्थान के बाड़मेर से जुड़ी एक खबर शेयर की गई. इसमें बताया गया कि रविवार की रात लोगों ने आसमान से एक चमकीली चीज धरती की तरफ गिरती देखी. ये वस्तु क्या है, इसकी किसी को जानकारी नहीं है. लेकिन ये बेहद तेज गति से धरती की तरफ बढ़ती नजर आई.

बाड़मेर के सरहदी इलाके चौहटन की ये घटना है. यहां रविवार को अचानक रात के नौ बजकर तरह मिनट पर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. लोगों ने देखा कि अचानक ही आसमान में तेज रौशनी हो गई है. इसके बाद ये बेहद तेजी से नीचे की तरफ आई. थोड़ी ही देर में लोगों को एक जोरदार धमाके की आवाज आई. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये आवाज इसी चमकीली वस्तु के जमीन से टकराने के कारण आई थी.

रात में हुआ उजाला
आसपास के लोगों ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि रात के करीब नौ बजे आसमान में रोशनी हो गई थी. ये चमकीली हीक करीब सौ किलोमीटर तक देखी गई. इसे बाड़मेर के अलावा जोधपुर, पाली और जालोर के लोगों ने भी देखने का दावा किया. वहां भी लोगों को धमाके की आवाज आई. इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों ने जानकारी दी. वहीं से पुलिस को प्रशासन के लोगों को भी जानकारी मिली, जिसके बाद वो मामले की जांच में जुट गए.

साफ़ नहीं हुई स्थिति
आसमान से गिरी इस चमकीली वस्तु के बारे में एसडीएम सूरजभान बिश्नोई ने कहा कि हो सकता है कि ये कोई खगोलीय घटना हो. लेकिन अभी इसके बारे में साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. ये कोई उल्कापिंड भी हो सकता है या फिर आसमान से गिरा कोई रॉकेट या सैटेलाइट भी. अभी इसके बारे में डिटेल निकाले जा रहे हैं. साथ ही ये भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि ये आखिर धरती पर कहां टकराया है? लेकिन फिलहाल इस घटना के कारण लोगों में दहशत है. अचानक ही राजस्थान से एक के बाद एक सामने आती इन घटनाओं ने लोगों को धरती के अंत की भविष्यवाणी याद दिला दी है.

Tags: Ajab Gajab, India Meteorological Department, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news



Source link

x