रात 12 बजे बंद कर दिया ब्रिज, फिर बीच सड़क लोगों ने किया सुंदरकांड पाठ, चौंका देगी वजह
Last Updated:
Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां रात 12 बजे रामनगर ओवरब्रिज को बंद कर दिया गया. फिर बीच सड़क लोगों ने सुंदरकांड का पाठ किया.
देवास. मध्य प्रदेश के देवास में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां मृत आत्माओं की शांति के लिए फ्लाईओवर ब्रिज पर सुंदरकांड पाठ किया गया. दरअसल, रामनगर ओवरब्रिज पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे है. इसमें लोगों की जान भी जा रही है. शनिवार रात भी एक भीषण हादसा हुआ. एक्सिडेंट में ब्रिज पर ही एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने बीती रात 12 बजे पहुंचकर बेरिकेड्स लगा ब्रिज को बंद कर दिया.
फिर एक संस्था से सुंदरकांड पाठ करवाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी दुर्घटनाएं ना हो इसलिए पाठ करवाया जा रहा. इतना ही नहीं लोहों ने डिवाइडर बनवाए जाने की प्रशासन से मांग की है.
ब्रिज पर होते है कई हादसे
मृत आत्माओं की शांति के लिए रामनगर के ओवर ब्रिज पर सुंदरकांड पाठ किया गया. लगातार देखने में आ रहा था कि ब्रिज पर आए दिन भीषण हादसे हो रहे हैं, जिसमें लोगों की जान जा रही है. शनिवार रात भी एक ऐसा हादसा हुआ था. इसमें 2 मोटरसाइकिल हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. इसको लेकर महापौर, सभापति, ट्रैफिक टीआई ने भी रात में दौरा किया. फिर रात 12 बजे बैरिकेड से ब्रिज को बंद कर दिया गया. ब्रिज को बंद करने के बाद अगले दिन सुंदरकांड का पाठ किया गया.
इधर आयोजन कर्ताओं का कहना है कि जितने भी हादसे यहां पर हो रहे हैं उनकी शांति के लिए हम यह सुंदरकांड पाठ कर रहे हैं. आए दिन हो रहे हादसों को लेकर चिंतित विधायक ने भी कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर ब्रिज पर बैरिकेट्स हटाकर ओवर स्प्रेडिंग के ब्रेकर लगाने की बात कहीं थी. बता दें की ब्रिज की लंबाई लगभग 1700 मीटर है. जिस पर आवागमन के लिए ओवर स्पीडिंग का कोई रूल नहीं है. लोग तेज गाड़ी भाग रहे हैं और दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. अभी तक 25 से अधिक लोगों की मौत यहां पर बताई जा रही है. 1 साल पहले ही ब्रिज का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल किया था. अब देखना होगा कि सुंदरकांड पाठ का कितना असर यहां पर होता है. हो रहे हादसों पर कितना लगाम लगता है. साथ प्रशासन क्या हतकंडे इसके लिए अपना रहा है.
Dewas,Dewas,Madhya Pradesh
January 20, 2025, 06:43 IST