रामनवमी पर अगर इन वस्त्रों को पहनकर करेंगे हनुमानजी की पूजा तो अति प्रसन्न होंगे पवनपुत्र, हर लेंगे दुख


परमजीत कुमार/देवघर. चैत्र माह की नवमी तिथि को भगवान राम के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रभु राम के परम भक्त हनुमानजी की पूजा का भी विशेष विधान है. मान्यता है कि ऐसा करने से भक्त के जीवन में आने वाले सभी तरह के संकट समाप्त हो जाते हैं, क्योंकि हनुमानजी को कलयुग का देवता भी माना जाता है.

लेकिन, रामनवमी पर हनुमानजी की पूजा में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ज्योतिषविद की मानें तो रामनवमी के दिन पारंपरिक पोशाक पहनकर ही भगवान हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए, इससे हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और भक्त के जीवन में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है.

रवि योग में रामनवमी
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि इस साल रामनवमी का त्योहार 17 अप्रैल को मनाया जाएगा. बुधवार के साथ रवि योग का भी निर्माण इस दिन होने जा रहा है. वहीं रामनवमी के दिन पूरे विधि विधान के साथ हनुमानजी की पूजा आराधना करने से सभी प्रकार के विघ्न की समाप्ति हो जाती है. साथ ही पारंपरिक पोशाक पहनकर ही भगवान हनुमानजी की पूजा आराधना करनी चाहिए.

रामनवमी के दिन ऐसा वस्त्र पहनें
ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि हनुमानजी की पूजा ज्यादातर पुरुष ही करते हैं. स्त्रियों को हनुमानजी को छूना वर्जित माना जाता है, इसलिए रामनवमी के दिन हनुमानजी की पूजा करने से पहले लंगोट अवश्य पहन लें. साथ ही लाल धोती पहन कर ही बजरंगबली की पूजा आराधना करनी चाहिए. साथ ही हनुमानजी को पंचामृत चढ़ाएं. वहीं, पूजा करते वक्त आसन पर बैठकर ही बजरंग बाण पाठ या सुंदरकांड पाठ पढ़ना चाहिए. इससे हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और सभी प्रकार के संकट समाप्त होते हैं. जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

Tags: Deoghar news, Local18, Lord Hanuman, Ram Navami

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

x