'रामायण' को बनाने में मेकर्स सिर्फ पैसा ही नहीं खर्च कर रहे हैं गोल्ड भी, रावण के लिए तैयार हुई 15 किलो के असली सोने की पोशाक



akmqrdbo ranbir 'रामायण' को बनाने में मेकर्स सिर्फ पैसा ही नहीं खर्च कर रहे हैं गोल्ड भी, रावण के लिए तैयार हुई 15 किलो के असली सोने की पोशाक

नितेश तिवारी की आगामी फिल्म ‘रामायण’ को लेकर लगातार नए-नए अपडेट आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रणबीर कपूर राम, एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता और केजीएफ एक्टर यश नजर आने वाले हैं. खबरों की मानें को ‘रामायण’ में यश रावण के रोल में नजर आएंगे. अब फिल्म में उनकी पोशाक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे देख हर कोई हैरान को सकता है. फिल्म ‘रामायण’ में पहली बार ऐसा होता दिखाई देगा जो आज तक बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में नहीं हुआ है. 

‘रामायण’ में यश असली सोने के कपड़े पहने दिखाई देंगे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के एक करीबी सूत्र ने पोशाक के बारे में डिटेल शेयर करते हुए कहा, ‘यश के लिए जो कपड़े बनाए जा रहे हैं वे असली सोने के हैं.’ क्योंकि पौराणिक कहानी रामायण में रावण सोने की लंका का राजा था. सूत्र ने आईएएनएस को बताया, ‘असली सोने का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि रावण श्रीलंका का राजा था और उस समय यह एक खूबसूरत प्रांत था. इसलिए, उनके सभी कपड़े, जो भी उपयोग किए जा रहे हैं, असली सोने से बने हैं.’ सोने की पोशाक का वजन करीब 15 किलो है.

हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है. गौरतलब है कि फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश के अलावा फिल्म में कैकेयी की भूमिका में अभिनेत्री लारा दत्ता और राजा दशरथ की भूमिका में अरुण गोविल भी हैं. डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत, जिन्होंने ‘पद्मावत’, ‘हाउसफुल 4’ और सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ जैसी फिल्मों के लिए पोशाक बनाई हैं, अब ‘रामायण’ के लिए पोशाक बनाने के लिए आई हैं.
 

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान



Source link

x