‘रामायाण’ के सेट का वीडियो वायरल, अयोध्या की दिखाई भव्य झलक, 11 करोड़ में बनकर हुआ तैयार?
नई दिल्ली: रणबीर कपूर बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. एक्टर की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग इस हफ्ते शुरू हुई. फिल्म के सेट से हर हफ्ते फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि दंगल फेम नितेश तिवारी इसके डायरेक्टर हैं. रामायण की शूटिंग बड़े स्तर पर हो रही है. ऐसी स्थिति में फिल्म का सेट बड़ा और महंगा होना लाजिमी है.
रामायण के सेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेट को बनाने में 11 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. लगता है कि फिल्म में अयोध्या को दिखाने के लिए काफी मेहनत की गई है. वीडियो में अयोध्या का सेट देखा जा सकता है, जो काफी विशाल है. पिलर पर पारंपरिक कला की झलक भी दिख रही है. इसके अलावा, फिल्म के क्रू मेंमबर्स वीडियो में कैमरा और उपकरण पकड़े नजर आ रहे हैं.
Ramayana set #RanbirKapoor #niteshtiwari pic.twitter.com/SuUzwwjyUX
— Ranbir Kapoor ❤️ (@Khushali_rk) April 3, 2024
फिल्म तीन पार्ट में बन रही है. पहले पार्ट की कहानी राम के जन्मस्थल पर बुनी गई है. अगर यह बात सच साबित होती है, तो यह ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद रणबीर कपूर की दूसरी ट्राइलॉजी होगी. नितेश तिवारी रामायण को डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने ‘दंगल’ और ‘छलांग’ जैसी फिल्में बनाई हैं. रणबीर कपूर पिछली बार ‘एनिमल’ में नजर आए थे. फिल्म में, उन्होंने एक बुरे इंसान का रोल निभाया था. रणबीर अब एक सादगी भरा किरदार निभाने जा रहे हैं, जो ‘एनिमल’ के बिल्कुल विपरीत है. फिल्म की रिलीज को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आया.
.
Tags: Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 23:00 IST