राम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का निधन
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Kameshwar Chapaul: राम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का दिल्ली में निधन हो गया है. उन्होंने गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली है. कामेश्वर चौपाल ने ही राम मंदिर निर्माण के पहली ईंट लिए रखी थी.
हाइलाइट्स
- कामेश्वर चौपाल का दिल्ली में निधन
- राम मंदिर निर्माण के लिए रखी थी पहली ईंट
- गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली/पटना. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य कामेश्वर चौपाल का दिल्ली में निधन हो गया है. कामेश्वर चौपाल ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली है. बताया जा रहा है कि कामेश्वर चौपाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बता दें कि कामेश्वर चौपाल ने ही राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी थी. संघ ने उन्हें प्रथम कार सेवक का दर्जा दिया था.
बता दें, कामेश्वर चौपाल ने अपनी पढ़ाई-लिखाई मधुबनी जिले से की थी. यहीं वे संघ के संपर्क में आए थे. उनके एक अध्यापक संघ के कार्यकर्ता हुआ करते थे. संघ से जुड़े उसी अध्यापक की मदद से कामेश्वर को कॉलेज में दाखिला मिला था. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वे संघ के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो चुके थे. इसके बाद उन्हें मधुबनी जिले का जिला प्रचारक बना दिया गया था.
भगवान श्रीराम का नाता बिहार से भी रहा है. साल 1989 में राम मंदिर की नींव के लिए पहली ईंट रखने के साथ ही चौपाल इतने मशहूर हो गए कि वे दो बार बिहार विधान परिषद के सदस्य भी बने. भाजपा के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. 1989 के राम मंदिर आंदोलन के समय हुए शिलान्यास में कामेश्वर ने ही राम मंदिर की पहली ईंट रखी थी. आरएसएस ने उन्हें पहले कारसेवक का दर्जा दिया है. वह 1991 में रामविलास पासवान के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं.
Patna,Patna,Bihar
February 07, 2025, 08:51 IST