राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में डूबी अयोध्या… 41 दिनों तक चलेगा अनुष्ठान


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Ram Mandir News : भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला विराजमान हुए थे. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक बुधवार को राम मंदिर की पहली वर्षगांठ है. गौरतलब है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ज्योतिषाचार्यों…और पढ़ें

X

राम

राम भक्त 

अयोध्या: भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष आज अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार पूरा हुआ है. अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव समारोह को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की गई है. इस मौके पर श्री रामलला सेवा समिति के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव को लेकर कई धार्मिक कार्यक्रम और अनुष्ठान किए गए. राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के आवास मनी रामदास छावनी पर 51 वैदिक विद्वानों के द्वारा श्री राम रक्षा स्तोत्र: का पाठ शुरू हो गया है. सवा लाख पाठ के बाद 41 दिन बाद पारायण होगा.

आज 275 वैदिक विद्वान श्री राम रक्षा स्तोत्र: के सवा लाख श्लोक का पाठ कर रहे हैं. इस दौरान विशेष श्री राम यंत्र का भी पूजन होगा. यह यंत्र राम जन्मभूमि, हनुमानगढी, मणिरामदास छावनी पर स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही देश के उन्नति और लोक कल्याण की भावना से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पूजित श्री राम यंत्र भेंट किया जाएगा.

कारसेवकों को दी गई श्रद्धांजलि
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अंग्रेजी तिथि के अनुसार 1 साल पूरा होने पर श्री रामलाल समिति की तरफ से 275 वैदिक विद्वानों के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है. उसके पहले राम मंदिर आंदोलन में शहीद कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी गई. आज देर शाम संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और इसके साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है.

homeuttar-pradesh

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में डूबी अयोध्या…



Source link

x