रायपुर दक्षिण उपचुनाव परिणाम 2024 लाइव: बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा में कांटे की टक्कर – raipur south upchunav result 2024 live news bjp sunil soni vs congress akash sharma candidate leading winner name
Raipur South By-Election Result 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी 3406 वोटों से बीजेपी आगे चल रही है, प्रत्याशी सुनील सोनी ने 7651 वोट हासिल किए हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा काफी पीछे चल रहे हैं.
2023 विधानसभा चुनाव में इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल भाजपा और महंत रामसुंदर दास कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए थे. 2023 के नतीजो में बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को रिकार्ड 68 हजार वोटों से सबसे बड़ी ली थी. .
मतगणना समीकरण यह गढ़ केंद्रीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का गहरा प्रभाव रहा है. 23 तारीख को रायपुर दक्षिण विधानसभा को नया विधायक मिलने वाला है. 20 नवंबर को हुई वोटिंग के मुताबिक शाम 6 बजे तक 50.50% वोटिंग दर्ज की गई है इस चुनाव में कुल 2,71,169 मतदाताओं के लिए 253 मतदान केंद्र बनाए गए थे. उपचुनाव में कुल 136948 वोट पड़े.वहीं 134948 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग ही नहीं किया. 2023 के विधानसभा चुनाव में 61.73 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत हुई है. विधानसभा चुनाव की तुलना में 11.23 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है.