राशन के लिए अब नहीं लगाने होंगे कोटेदार के चक्कर, अन्नपूर्णा भवन में मिलेगा अनाज
कन्नौज/अंजली शर्मा: कन्नौज जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की उपलब्धता को आसान बनाने के लिए 75 ग्राम पंचायतों में नए अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण किया जाएगा. इन भवनों के निर्माण से ग्रामीणों को राशन लेने के लिए अब कोटेदार के घर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. प्रत्येक भवन के निर्माण पर करीब 8 लाख 50 हजार रुपये खर्च होंगे और इस योजना से न केवल ग्रामीणों, बल्कि कोटेदारों को भी लाभ मिलेगा.
योजना का उद्देश्य और लाभ
कन्नौज में बनने वाले नए अन्नपूर्णा भवनों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को राशन वितरण के लिए एक निश्चित स्थान पर सुविधा उपलब्ध कराना है. अब तक किसानों और ग्रामीणों को राशन लेने के लिए कोटेदार के घर का दौरा करना पड़ता था, जिससे समय की बर्बादी होती थी और अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब ये भवन ग्रामीणों को एक सुरक्षित, व्यवस्थित और सुविधाजनक जगह पर राशन प्राप्त करने की सुविधा देंगे.
इसके अलावा, इन भवनों में आने वाले ग्रामीणों के लिए पानी पीने और बैठने की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी, ताकि उन्हें कोई भी असुविधा न हो. इस पहल से किसानों को राशन लेने में होने वाली कठिनाइयों का समाधान होगा और उन्हें एक स्थिर और सुव्यवस्थित जगह से अपनी आवश्यकताएं पूरी करने का अवसर मिलेगा.
पहले चरण में 75 राशन दुकानों का निर्माण
इस योजना के तहत पहले चरण में कन्नौज जिले के 75 राशन दुकानों का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से 53 दुकानों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि बाकी का काम चल रहा है. जिला प्रशासन ने पूर्ति और राजस्व विभाग को भूमि चिन्हित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं. अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा और शेष दुकानों का निर्माण भी शुरू किया जाएगा.
अधिकारियों का बयान
जिला पूर्ति अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि 75 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कार्य योजना के तहत पूरा किया जाएगा. भूमि चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और जैसे ही जमीन की पहचान पूरी होगी, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. मिश्रा ने यह भी कहा कि इन अन्नपूर्णा भवनों से ग्रामीणों को भारी सहूलियत मिलेगी और राशन वितरण में कोई भी कठिनाई नहीं होगी.
Tags: Kannauj news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 08:34 IST