राष्ट्रपति भवन पहुंचीं धनबाद की बेटियां, रक्षाबंधन बना खास, लौटने पर कहा… नहीं भूलेंगी वो पल
धनबाद: अब की का रक्षाबंधन झारखंड के धनबाद की बेटियों के लिए बहुत खास रहा. उनका राष्ट्रपति भवन में स्वागत हुआ. दरअसल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियापुर की पांच छात्राएं लवली कुमारी (क्लास 12वीं), पायल कुमारी (क्लास 12वीं), सुनीता कुमारी (क्लास 11वीं), गुड़िया मोदी (क्लास 11वीं) और राजश्री महतो (क्लास 7वीं) को एक अनोखा और गर्व से भरा अवसर प्राप्त मिला. रक्षाबंधन पर वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचीं.
बेटियों ने राष्ट्रपति को राखी बांधी. इस सम्मानजनक अवसर के बाद छात्राएं धनबाद लौटीं और अगले दिन सुबह स्कूल पहुंचीं. स्कूल पहुंचते ही उन्होंने अपने अनुभव साझा किए. छात्राओं ने Local 18 को बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलना उनके लिए बहुत ही खुशी और गर्व का क्षण था. राष्ट्रपति भवन की भव्यता और राष्ट्रपति की सादगी ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है. ये दिन वो लोग कभी नहीं भूलेंगी.
साझा किए अपने अनुभव
लवली कुमारी ने कहा, “राष्ट्रपति से मिलकर मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ. वह बहुत ही सरल और स्नेही व्यक्तित्व की हैं. उनके साथ राखी बांधने का अवसर जीवन भर याद रहेगा.” इसी प्रकार पायल कुमारी ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार दिन था. सुनीता कुमारी और गुड़िया मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन का दौरा करना उनके लिए एक सपना पूरा होने जैसा था. राष्ट्रपति से मिली प्रेरणा के बारे में भी बताया और कहा कि अब वह अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए और अधिक मेहनत करेंगी. राजश्री महतो जो ग्रुप की सबसे छोटी छात्रा हैं, उन्होंने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगा राष्ट्रपति से मिलकर. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह मौका मिला.”
जीवन भर याद रहेगा ये दिन
इन छात्राओं के साथ विद्यालय की वार्डन सह शिक्षक रीता कुमारी भी गई थीं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलना उनके लिए गर्व की बात रही. यह मेरे जीवन का एक बहुत ही यादगार पल था. राष्ट्रपति से मिलना और उनके साथ समय बिताना मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था.” कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं का यह अनुभव उनके जीवन में एक नया जोश और उत्साह भर गया है. इस अवसर ने उन्हें यह विश्वास दिलाया है कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
Tags: Dhanbad news, Local18, President Draupadi Murmu, Rashtrapati bhawan
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 18:22 IST