राहुल द्रविड़ का बीच सड़क में दिखा एंग्री अवतार, पिकअप ड्राइवर से बहस करते आए नजर; देखें VIDEO
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेंगलुरु में एक पिकअप ऑटो ड्राइवर के साथ उनकी कार में टक्कर होने के बाद बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। द्रविड़ अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं, जिसमें क्रिकेट मैदान पर उन्हें काफी कम ही गुस्से में देखा गया है। हालांकि अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी फैंस के लिए ये थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है। राहुल द्रविड़ जब अपनी कार में लगे डेंट को चेक कर रहे थे तो उसी दौरान उनकी पिकअप ड्राइवर से बहस हुई जिसमें वीडियो में इसे साफतौर पर देखा जा सकता है।
मुझे सब पता है मैंने देखा कि आगे वाली कार कितनी दूर थी
बेंगलुरु में 4 फरवरी को राहुल द्रविड़ अपनी कार से कनिंघम रोड से जा रहे थे, जिसमें अचानक उनकी कार के आगे चल रहे एक पिकअप वाहन ने ब्रेक लगा दिया जिससे उस गाड़ी से द्रविड़ की कार की टक्कर हो गई। हालांकि इस घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक आम इंसान की तरह द्रविड़ ने पहले अपनी कार को लगे डेंट को चेक किया साथ ही उसके बाद पिकअप वाहन चालक से उनकी इसको लेकर बहस भी हुई। ये घटना करीब साढ़े 6 बजे हुई जिसका वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में ड्राइवर, द्रविड़ से कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसके आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगाया जिसके चलते मुझे भी ब्रेक लगाना पड़ा। वहीं द्रविड़ ने वाहन चालक को जवाब देते हुए कहा कि मुझे सब पता है मैंने देखा कि आगे वाली कार कितनी दूर थी फिर भी तुमने अचानक ब्रेक लगाया। इस घटना को लेकर राहुल द्रविड़ ने कोई पुलिस शिकायत नहीं की है। बता दें कि द्रविड़ बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के रोड सेफ्टी एम्बेसडर भी रहे हैं।
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए निभाएंगे हेड कोच की भूमिका
राहुल द्रविड़ ने साल 2024 में टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हेड कोच के तौर पर अपने कार्यकाल को खत्म किया था। इसके बाद अब वह एकबार फिर से आईपीएल देंगे, जिसमें आगामी 18वें सीजन में द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच जिम्मेदारी को निभाने वाले हैं। द्रविड़ की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है, जिसमें उनके नाम टेस्ट और वनडे दोनों में ही 10 हजार से अधिक रन दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने चकनाचूकर कर दिए सारे कीर्तिमान, T20 क्रिकेट में बन गया नंबर वन
चोट से टेंशन में टीम, धाकड़ खिलाड़ी हो सकता है पूरी सीरीज से बाहर, सीधे CT 2025 में वापसी की उम्मीद