रिटायर्ड चाचा को मिली रश‍ियन गर्लफ्रेंड, सबसे मिलाने गए, लेकिन बेडरूम का दरवाजा खोलते ही चिल्‍ला उठे

[ad_1]

Russian girlfriend रिटायर्ड चाचा को मिली रश‍ियन गर्लफ्रेंड, सबसे मिलाने गए, लेकिन बेडरूम का दरवाजा खोलते ही चिल्‍ला उठे

रिटायर होने के बाद लोग शांत‍ि और सुकून की जिंदगी जीना पसंद करते हैं. लेकिन हर‍ियाणा के एक ताऊ धमाल मचा हुए हैं. रिटायर होते ही वह ऐश की जिंदगी जीने निकल गए. बच्‍चों को रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों में से फूटी कौडी भी नहीं देना चाहते हैं. उन्‍होंने खुद इंस्‍टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर इसका ऐलान किया था, जिसे देखकर लोग चौंक गए थे. अब उन्‍होंने एक नया वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड से लोगों को मिलाना चाहते हैं. लेकिन जैसे ही बेडरूम का दरवाजा खोलते हैं, चिल्‍ला उठते हैं. लेकिन क्‍यों? वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे. बता दें कि धर्मवीर एक कॉमेडियन भी हैं.

हरियाणा के रहने वाले धर्मवीर इंस्टाग्राम पर लगातार अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसमें वह रिटायरमेंट के बाद की अपनी लाइफ को एंज्‍वॉय करते नजर आ रहे हैं. हर बार उनका अंदाज अलग ही होता है. आप देखकर यकीन ही नहीं करेंगे कि वह रिटायर हुए हैं. बिल्‍कुल यंग लडकों की तरह जिंदगी जीते दिखते हैं. कभी वह जिम में नजर आते हैं तो कभी होटल में. लेकिन हर जगह वह अपने बेटों को धमकाते हुए नजर आते हैं. कहते फ‍िर रहे कि रिटायमेंट के बाद मिले पैसों में फूटी कौड़ी नहीं दूंगा. ऐश करूंगा, जिंदगी एंज्‍वॉय करूंगा. तुम लोग खुद कमाओ. मुझसे तो बिल्‍कुल उम्‍मीद मत रखना. उनका यह वीडियो खूब पॉपुलर हुआ था. हालांकि कई लोगों को शानदार आइड‍िया लगा और उन्‍होंने जमकर तारीफ भी की.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news



[ad_2]

Source link

x