रियल स्टेट कारोबारी की पत्नी पहुंची भोपाल पुलिस के पास, बताया कुछ ऐसा, मचा हड़कंप
शिवकांत आचार्य
भोपाल. रियल स्टेट कारोबारी की पत्नी ऋचा ठाकुर ने पुलिस को शिकायत देते हुए सनसनीखेज मामले की जानकारी दी है. पत्नी ने बताया है कि उसके पति का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था और फिर उसे बंधक बनाकर टॉर्चर किया; वे लोग 1 करोड़ की फिरौती मांग रहे थे. आरोपियों ने 30 लाख रुपए लेने के बाद उसके पति नितेश सिंह ठाकुर को छोड़ा, लेकिन अब वे लोग नयी डिमांड कर रहे हैं. पत्नी की शिकायत मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसमें आरोपी कारोबारी के पूर्व परिचित हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच हो रही है, इसके बाद एक्शन होगा.
स्थानीय कोलार इलाके के दानिश हिल्स इलाके में रहने वाले पीड़ित कारोबारी का नाम नितेश सिंह ठाकुर हैं. कुछ लोगों ने उन्हें सगाई कार्यक्रम के बहाने ग्वालियर बुलाया और रास्ते में ही उनका अपहरण कर लिया. यह घटना 27 से 29 अक्टूबर 2024 के बीच हुई थी. इसके बाद उनके परिजनों से 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. फिर पीड़ित की पत्नी ने आरोपियों से मिन्नतें की तो मामला 30 लाख रुपए में समझौता हुआ. पत्नी ने यह रकम दी तो उसके पति को छोड़ा गया.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
ये भी पढ़ें: होटल के कमरे में थे पति-पत्नी, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? मिला कुछ ऐसा देखकर उड़े होश
पत्नी ने बताया अब 10 करोड़ की डिमांड कर रहे आरोपी
कारोबारी की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि आरोपी अब 10 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे हैं. उसने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया है कि आरोपी उसके पति के पूर्व परिचित हैं. पुलिस ने इस मामले में बताया है कि फिलहाल जांच की जा रही है. सभी आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं. पुलिस का कहना है कि कुछ सुराग मिले हैं और यह मामला कुछ और भी खुलासा कर सकता है. पीड़ित कारोबारी नितेश सिंह ठाकुर ने बताया कि एक प्रॉपर्टी बेचने पर उन्हें हाल ही में 32 करोड़ रुपए मिले थे और इस बात की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों ने उनका अपहरण किया. इन आरोपियों में संजय राजावत, पंकज परिहार, हेमंत चौहान, ओम राजावत और आकाश राजावत के नाम बताए हैं. हेमंत भोपाल ट्रैफिक में आरक्षक था जबकि अन्य सभी प्रॉपर्टी कारोबारी हैं.
Tags: Bhopal Crime News, Crime News, Kidnapping Case, Mp news, MP Police, Real estate
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 24:21 IST