रिश्ता तय होते ही चमकी किस्मत, छपवाए शादी के कार्ड, फिर हुआ कुछ ऐसा, अब दूल्हे को ढूंढ रही पुलिस


बेतिया. बिहार के बेतिया में एक परिवार बारात का इंतजार करता रहा. दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. दहेज के लालच में रामनगर बखरी के एक युवक ने नरकटियागंज के दिउलिया की एक लड़की से महज एक कट्टा जमीन के लिए रिश्ता तोड़ लिया. शादी से पहले एक कट्टा जमीन की मांग की गई और नहीं देने पर लड़का और उसके परिजनों ने रिश्ता ही तोड़ दिया. मामला उस वक्त सामने आया जब दहेज की मांग से पीड़ित पिता शिकारपुर थाने में पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसने अपनी बेटी की शादी बखरी के शेख नौशाद के पुत्र वसीम अख्तर से तय की. 20 अप्रैल को बारात आने वाली थी, ऐन मौके पर लड़के वाले बारात लेकर नहीं आए.

दरअसल, जब शादी तय हुई उस समय वसीम बेरोजगार था. अब वह बीपीएससी कंप्लीट कर शिक्षक बन गया है. वसीम के शिक्षक बनते ही लड़केवाले नरकटियागंज शहर में एक कट्टा जमीन की मांग करने लगे और नहीं देने पर शादी से इंकार कर दिया. शादी की सभी तैयारी धरी रह गईं. 20 अप्रैल को बारात आने वाली थी. कार्ड भी छपवा दिया था लेकिन शादी के पांच दिन पहले अगुआ एकराम और लड़के के परिजन जमीन देने का दबाव बनाने लगे.

लड़की वाले 10 धुर जमीन देने को तैयार भी हो गए लेकिन लड़के वाले इस पर राजी नहीं हुए. आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि आठ लाख नकद और तीन लाख रुपये का सामान भी दे दिया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले में जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar News, Bihar news today, Shocking news



Source link

x