रिश्ता हो चुका था पक्का, जल्द होने होने वाली थी शादी, अचानक लड़के ने कर दी अजीब डिमांड, उड़ के गए सबके होश
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Ghaziabad News: स्वर्णजयंतीपुरम निवासी युवती के पिता ने उसकी सगाई विकास के साथ की थी. 2 दिसंबर को गोदभराई और रिंग सेरेमनी भी हो गई थी. शादी के लिए तारीख भी तय हो गयी थी. इसी बीच विकास के लालची पिता राकेश तोमर न…और पढ़ें
गाजियाबाद: दहेज प्रथा हमारे समाज की वो बुराई है, जिसे आज भी जड़ से खत्म नहीं किया गया है. कुछ ऐसे धन के लोलुप लोग आज भी हैं, जो कन्या से ज्यादा धन के लोभी होते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है गाजियाबाद में. जिसमें मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र निवासी एक युवती की शादी दहेज के भेंट चढ़ गयी. पहले बातचीत के बाद गोदभराई और सगाई हुई. उसके बाद लड़के वालों की ओर से पिता और उनके पुत्र ने पांच लाख रुपये के दहेज की मांग की. लड़के वालों की इतनी ज्यादा मांग को लड़की के पिता पूरी करने में असमर्थ थे, तो पिता- पुत्र ने शादी करने से ही इंकार कर दिया. सगाई की रस्म दिसंबर में पूरी हो चुकी थी और शादी जुलाई में होनी थी, लेकिन पांच लाख की मांग के चलते शादी नहीं हो सकी. लड़की के पिता की तरफ से लड़के और उसके पिता के खिलाफ दहेज मांगने के लिए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जुलाई 2025 में होनी थी शादी
स्वर्णजयंतीपुरम निवासी युवती के पिता ने उसकी सगाई विकास के साथ की थी. 2 दिसंबर को गोदभराई और रिंग सेरेमनी भी हो गई थी. शादी के लिए तारीख भी तय हो गयी थी. इसी बीच विकास के लालची पिता राकेश तोमर ने लड़की के अरमानों और उसके परिवार की खुशियों पर पानी फेर दिया.
मनाने से भी नहीं माने तो की एफआईआर
लड़की के पिता ने लड़के वालों से दहेज देने में अपनी असमर्थता जताई और हाथ पैर जोड़कर प्रार्थना की ताकि बेटी का घर बस जाए, लेकिन लड़के वालों ने एक न सुनी. जिसके परिणाम स्वरूप कन्या पक्ष को गहरा सदमा पहुंचा और अंत में लड़की के पिता ने कानून का सहारा लिया और थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar Pradesh
January 22, 2025, 15:45 IST