रेखा संग काम करने से इनकार करने वाला ये एक्टर उन्हीं के साथ हिट फिल्म दे चुका है.


Last Updated:

हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने बहुत छोटी सी उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अपने करियर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाए और खूब नाम कमाया. एक वक्त में तो हर कोई उनके साथ काम करने के लिए तरसता …और पढ़ें

'बड़ी हीरोइन मेरे साथ काम नहीं करती, रेखा का नाम सुनते ही ठुकरा दी फिल्म

रेखा के साथ इस एक्टर ने हिट फिल्म दी थी.

हाइलाइट्स

  • रेखा ने राकेश रोशन के साथ काम करने से किया इनकार.
  • राकेश रोशन ने ‘खूबसूरत’ फिल्म को रिजेक्ट किया था.
  • राकेश रोशन ने बतौर डायरेक्टर कई ब्लॉकबस्टर दीं.

नई दिल्ली. करियर की शुरुआत से ही रेखा हिट की गारंटी बनी हुई हैं. अपने करियर में उन्होंने जितेंद्र, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा समेत हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. लेकिन राकेश रोशन ने एक फिल्म में उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था. आइए जानते हैं क्यों.

रेखा एक्टिंग की दुनिया की एक ऐसी दिग्गज अदाकारा हैं, जिनके साथ पहले भी एक्टर्स काम करना चाहते थे और आज भी उनके साथ काम करने का सपना देखते हैं. लेकिन बरसों पहले जब दिग्गज फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी ने जब राकेश रोशन को एक फिल्म ऑफर की तो उन्होंने रेखा का नाम सुनते ही फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. लेकिन इसके पीछे कुछ और नहीं बल्कि एक डर था, जो वो उनके साथ काम करने को तैयार नहीं थे.

‘शोले’ से पहले आई ब्लॉकबस्टर, अमिताभ बच्चन के लिए मुसीबत बना था 1 सीन, 15 घंटे तक कमरे में बंद रहे सुपरस्टार

फिल्म ने 1980 में मचाया था तहलका
साल 1980 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘खूबसूरत’ को शायद ही लोग कभी भुला सकें. इस फिल्म में रेखा, राकेश रोशन, अशोक कुमार, दीना पाठक जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म के निर्देशन की कमान ऋषिकेश मुखर्जी ने संभाली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म के लिए ऋषिकेश दा को बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसी फिल्म को राकेश रोशन ने रिजेक्ट कर दिया था.

इसलिए किया था रेखा के साथ काम करने से इनकार
इस बात का खुलासा राकेश रोशन ने सालों बाद रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’में किया था., जहां उनसे इस फिल्म को रिजेक्ट करने का कारण पूछा गया था. इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, ‘ऋषि दा ने घर पर बुलाया, वह उस दौरान अपने 3-4 कुत्ते के साथ बैठे थे और उन्हें चाय पिला रहे थे. मुझे देखकर बोले गुड्डू मैं एक फिल्म बना रहा हूं और तुम उसमें बतौर हीरो काम करना है. पूछने पर उन्होंने बताया कि फिल्म में रेखा लीड रोल में हैं, मैंने सुनते ही फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था.’

बता दें कि राकेश रोशन ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि कोई बड़ी एक्ट्रेस मेरे साथ काम नहीं करती. मेरे नाम सुनते ही वो मना कर देती हैं. रेखा जी शायद ये सुनते ही काम करने से इनकार कर दें. क्योंकि मैं बड़ा एक्टर नहीं हूं, मेरे साथ कई बार ऐसा हो चुका है कई बड़ी हीरोइन ने मेरे साथ काम करने से इनकार कर दिया. बता दें कि बतौर हीरो भले ही राकेश रोशन सुपरस्टार हीरो नहीं रहे हैं, लेकिन बतौर डायरेक्टर वह कई ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं.

homeentertainment

‘बड़ी हीरोइन मेरे साथ काम नहीं करती, रेखा का नाम सुनते ही ठुकरा दी फिल्म



Source link

x