रेडमी के सस्ते फोन पर कोई भी हो जाएगी फिदा, कंपनी ने नए मोबाइल में दे दी 5030mAh बैटरी, 12GB RAM- redmi note 13r comes with 5030mah battery 12gb ram phone price starts just 16999 rupees


हाइलाइट्स

शाओमी Redmi Note 13R में डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है,फोन के बीच में सेल्फी के लिए एक कटआउट देखा जा सकता हैRedmi Note 13R में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,030mAh बैटरी है.

Redmi Note 13R को लॉन्च कर दिया गया है. नया नोट सीरीज़ फोन तीन कलर ऑप्शन और पांच रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन में 6.79 इंच का डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर काम करता है. शाओमी रेडमी Note 13R हाइपरOS के साथ आता है और इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमेरी सेंसर के डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 5,030mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बता दें कि फिलहाल इस फोन को चीन में पेश किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे भारत में भी जल्द पेश कर दिया जाएगा. तो अगर आप किसी रेडमी फोन का इंतज़ार कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए सही साबित हो सकता है.

डुअल सिम (नैनो) रेडमी नोट 13R हाइप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 550nits की पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.79-इंच का  डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले 1,080×2,460 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!

फोन के बीच में एक कटआउट देखा जा सकता है, जो कि खासतौर पर सेल्फी के लिए है.  इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC, 12GB तक रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है.

कैमरे के तौर पर शाओमी Redmi Note 13R में डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है, और इसमें 2-मेगापिक्सल शूटर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए Xiaomi ने Redmi Note 13R में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,030mAh की बैटरी दी है. इसका साइज़ 168×76.28×8.32mm और वजन 205 ग्राम है.

ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान

कनेक्टिविटी के लिए शाओमी Redmi Note 13R में ब्लूटूथ, ग्लोनास, गैलीलियो, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई और जीपीएस शामिल हैं. इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

कितनी है नए फोन की कीमत?
Redmi Note 13R की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये) रखी गई है. वहीं इसके 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 1,599 (लगभग 19,000 रुपये), CNY 1,799, (लगभग 21,000 रुपये) और CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) है. आखिर में इसके 12GB + 512GB वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,000 रुपये) है.

Tags: Mobile Phone, Redmi, Xiaomi



Source link

x