रोड पर पुलिसकर्मी को पीटने लगा अपराधी, सैलून में बाल कटवाते शख्स ने देख तो किया ऐसा काम, लोग कर रहे तारीफ!
इंसान अगर दूसरे की मदद न करे तो वो इंसान कहलाने के लायक नहीं है. यही इंसानियत है कि हम एक दूसरे की रक्षा करें, मदद करें और हर संभव स्थिति में साथ दें. हालांकि, ऐसा बहुत कम ही लोग करते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इंग्लैंड का है. यहां पर एक शख्स सैलून में बाल कटवा रहा था. तभी उसे दुकान के बाहर, रोड पर एक अपराधी, पुलिसकर्मी (Man getting haircut help policeman viral video) को पीटते हुए दिखा. शख्स ने बिना किसी चीज कि परवाह किए वो काम किया, जिसको करने के लिए किसी को भी बहुत हिम्मत की जरूरत होगी.
ट्विटर अकाउंट @UKCopHumour पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसे देखकर आप यही कहेंगे कि हर इंसान में ऐसी इंसानियत होनी चाहिए. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार चेशायर के वॉरिंग्टन शहर में बीते दिनों एक हैरान करने वाली घटना घटी. यहां पर हैरन बारबर्स नाम का एक सैलून है. इस सैलून में 32 साल के कायली व्हिटिंग (Kyle Whiting) बाल कटवाने गए थे. जब वो बाल कटवा रहे थे, तभी उन्होंने बाहर, रोड पर कुछ हलचल होते सुना.
Not all heroes wear capes… but this one does!
Can we take a moment to applaud this fella, mid-haircut – but dashing out to aid a copper with a violent criminal?
Not enough people like you around!
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 08:31 IST