रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार जोड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में करेगी बड़ा कमाल
रोहित शर्मा और शुभमन गिल
Rohit Sharma- Shubman Gill: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी भी कमाल है। दोनों का बल्ला जब भी चलता है तो टीम इंडिया की जीत की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। अब रविवार को ही लीजिए। कटक में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने 300 से ज्यादा रनों का टारगेट रख दिया। लेकिन भारत की जोड़ी नंबर वन यानी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ऐसी शुरुआत दी कि टीम इंडिया ने इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया। अब वनडे सीरीज का आखिरी मैच होना है, इसके बाद टीम सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी। इस आईसीसी टूर्नामेंट में अब सब कुछ ठीक रहा तो ये दोनों नया कमाल करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
कटक में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच हुई 136 रनों की साझेदारी
कटक में इंग्लैंड की ओर से दिए गए 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब टीम इंडिया उतरी तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़ दिया। यहीं से भारतीय टीम की जीत पक्की हो गई थी। शुभमन गिल 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने इसके लिए 50 बॉल का सामना किया और 9 चौकों के साथ ही एक छक्का भी लगाया। वहीं बात अगर रोहित शर्मा की करें तो उन्होंने 119 रन बनाए। रोहित ने केवल 90 बॉल का सामना किया और अपनी पारी के दौरान 12 चौकों के साथ ही 7 आसमानी छक्के भी लगाए। इसके बाद भारत की जीत की राह आसान हो गई और टीम ने 44.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।
जल्द ही ये जोड़ी मिलकर पूरे कर लेगी दो हजार रन
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने अब एक साथ मिलकर 1868 रन बना लिए हैं और इसके उन्हें केवल 26 पारियां ही लगी। ये दोनों जब बल्लेबाजी करते हैं तो औसत 74.72 का रहता है। यहां हम जो आंकड़े बता रहे हैं, वो केवल वनडे के हैं। टेस्ट को मिला दें तब तो और भी ज्यादा रन हो गए हैं। वनडे में इन दोनों ने 6 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी अगर इन दोनों का बल्ला चला तो वो दिन भी दूर नहीं, जब ये दोनों मिलकर 2000 रन पूरे कर लेंगे। इसके लिए इन्हें अब यहां से केवल 132 रनों की जरूरत है। अभी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच बाकी है, इसमें ये भी ये काम हो सकता है, लेकिन अगर नहीं हुआ तो चैंपियंस ट्रॉफी में तो पक्का हो जाएगा।
अहमदाबाद में होगी रोहित के फार्म में वापसी की पुष्टि
शुभमन गिल ने तो इसी सीरीज की पहली पारी में भी नंबर तीन पर आकर शानदार बल्लेबाजी की थी, इंतजार तो बस इस बात का था कि रोहित शर्मा अपनी लय कब वापस पाते हैं। कटक में जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने की है, उससे तो लगता है कि उनका खोया हुआ फार्म वापस आ गया है। अब उम्मीद की जानी चाहिए कि अहमदाबाद में होने वाले दूसरे मुकाबले में भी रोहित शर्मा का बल्ला उसी तरह से चले तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले बल्ले हो जाएगी।
यह भी पढ़ें
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में लगी चोट, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया ये खिलाड़ी
Rohit Sharma: एबी डिविलियर्स को पछाड़ा, अब रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी का रिकॉर्ड निशाने पर