लंदन आईटी कंपनी में महिला की शिकायत पर भविष्यवक्ता कर्मी की नौकरी गई
Last Updated:
लंदन में कंप्यूटासेंटर नाम की एक टेक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. यहां पर एलरिक नाम का एक शख्स काम करता था जो एनालिस्ट था. वो 14 सालों से कंपनी में नौकरी कर रहा था. वो सबसे कहता कि वो सपने में भविष्य देख सकता है….और पढ़ें
हाइलाइट्स
- एलरिक ने महिला को सपनों की बातें बताईं, जिससे वह असहज हो गई
- महिला ने शिकायत की, एलरिक पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा
- कोर्ट ने कहा, एलरिक को मैसेज के आधार पर नौकरी से निकाला गया
जब नए कर्मचारी किसी कंपनी को जॉइन करते हैं, वहां मौजूद लोग उससे संपर्क साधने की कोशिश करते हैं. पुराने कर्मचारी बातचीत करना चाहते हैं, दोस्ती बढ़ाना चाहते हैं. पर कई बार वो ऐसा कुछ बोल जाते हैं कि नए कर्मी असहज हो जाते हैं. इंग्लैंड में भी एक आईटी कंपनी में ऐसा ही हुआ. एक महिला ने जब कंपनी को जॉइन किया, तो वहां काम करने वाले एक व्यक्ति ने खुद को भविष्य देखने वाला बताया. उसने महिला से ऐसी-ऐसी बातें बताई कि उसने शख्स के खिलाफ शिकायत कर दी और शख्स की नौकरी चली गई.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार लंदन में कंप्यूटासेंटर नाम की एक टेक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. यहां पर एलरिक नाम का एक शख्स काम करता था जो एनालिस्ट था. वो 14 सालों से कंपनी में नौकरी कर रहा था. वो सबसे कहता कि वो सपने में भविष्य देख सकता है. उसकी बताई बातें हमेशा सच होती हैं. उसका कहना था कि एक महिला ने उसकी बात नहीं मानी थी और एक नहर में कूद गई थी, जिसके बाद उसका पैर टूट गया था.
खुद को भविष्य देखने वाला बताता था शख्स
उसने लोगों को बताया कि एक बार उसने एक बच्चे की जान बचाई थी, जब उसने एक मां से कह दिया था कि बच्चे की जिंदगी खतरे में है. उसका कहना था कि उसे दो तरह के सपने आते थे, एक वो जिसमें कोई खतरे में होता था और दूसरे रिश्तों से जुड़े सपने. उसका दावा है कि साल 2021 में उसे एक रहस्यमयी महिला के सपने आने लगे, जिसका नाम वेनेसा था. वो सपने में आकर शख्स की उन चीजों में मदद करती, जिसको करने में उसे तकलीफ होती थी. फिर उसने अपनी मरी हुई बहन से उस महिला के बारे में बात की, जिसने बताया कि वो भविष्य में ऐसी लड़की से मिल सकता है.
वेनेसा ने की शिकायत, शख्स की गई नौकरी
ये सारी बातें शख्स ने वेनेसा नाम की उसी महिला को बताया, जिसने कंपनी को 1 साल बाद जॉइन किया था. एरिक उसे सामने से और मैसेज पर भी ये बातें बताता. वेनेसा को ये सब सुनकर बहुत अजीब लगा और एक स्थिति ऐसी आई कि वो डरने भी लगी. वेनेसा ने अपने एक कुलीग को भी इसके बारे में बताया और उसने कहा कि एलरिक उसे असहज करता है. लोग समझ गए कि शख्स उसे परेशान कर रहा है और उसके ऊपर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया गया. कोर्ट ने कहा कि शख्स को उसकी मान्यताओं की वजह से नौकरी से नहीं निकाला गया, बल्कि शख्स जिस तरह महिला को मैसेज करता था, उसके आधार पर उसे निकाला गया है.
February 05, 2025, 09:11 IST