लगातार चौथे दिन चढ़कर बाजार बंद, निफ्टी-सेंसेक्स 6-महीने की ऊंचाई पर



lrnbfpmo share market generic लगातार चौथे दिन चढ़कर बाजार बंद, निफ्टी-सेंसेक्स 6-महीने की ऊंचाई पर

बुधवार को कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए. दोपहर तक बाजार में उतार-चढ़ाव और फिर खरीदारी से शेयर बाजार लगातार चौथे दिन चढ़कर बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 0.56% या 350 अंक चढ़कर 63,143 पर बंद हुआ. पिछले छह महीनों में पहली बार सेंसेक्स 63000 के ऊपर बंद हुआ है.

 वहीं, निफ्टी 0.68% या 127 अंक चढ़कर 18,726 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही. जिन शेयरों ज्यादा तेजी रही उनमें ब्रिटानिया (+3.99%) टाटा कंज्यूमर (+3.91%) बीपीसीएल (+3.36%) नेस्ले इंडिया (+3.05%) एचडीएफसी लाइफ (+2.54%) के शेयर शामिल रहे.  साथ जिन शेयरों गिरावट रही उनमें सिप्ला (-1.19%) कोटक बैंक (-1%) बजाज फाइनेंस (-0.48%) महिंद्रा एंड महिंद्रा (-0.34%) मारुति (-0.29%) के शेयर शामिल रहे. आज कारोबार के दौरान निफ्टी 6-महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा. निफ्टी ने बीते 6-महीने में 5 दिसंबर 2022 के बाद सबसे ज्यादा ऊंचाई पर कारोबार किया. निफ्टी ने 18,700 से ऊपर कारोबार किया.

बता दें कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार भी बढ़त के साथ खुले थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 235.1 अंक की बढ़त के साथ 63,027.98 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.05 अंक के लाभ से 18,676.05 अंक पर था.

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, पावर ग्रिड, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, इंडसइंड बैंक और टीसीएस के शेयर लाभ में थे.

वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.



Source link

x