लव मैरिज करने वाली बेटी ने परिजनों को पहचानने से किया इंकार, आहत पिता ने छपवाया शोक संदेश, मृत्‍यु भोज का आयोजन



bhilwara love marriage case लव मैरिज करने वाली बेटी ने परिजनों को पहचानने से किया इंकार, आहत पिता ने छपवाया शोक संदेश, मृत्‍यु भोज का आयोजन

हाइलाइट्स

भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना इलाके का है मामला
परिजनों ने हमीरगढ़ थाने में दर्ज करवाई थी लड़की की गुमशुदगी
बेटी के व्यवहार से खफा पिता ने परिजनों को कहा कि हमारी बेटी मर गई

राहुल कौशिक

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने लव मैरिज (Love marriage) करने के बाद अपने माता-पिता को पहचानने से इनकार कर दिया. इससे उसका पिता इतना टूट गया कि उसने अपनी बेटी को उसी दिन से मरा हुआ समझते हुए उसका शोक संदेश (Condolence message) छपवा डाला. अब पिता आने वाले दिनों में उसका पीहर गौरणी भोज (मृत्यु भोज) का आयोजन करवा रहा है. दिल को विचलित कर देने वाली यह घटना भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना इलाके के रतनपुरा गांव की है.

आहत परिजनों ने बेटी के नाम का शोक संदेश छपवाकर समाज के लोगों को आमंत्रित कर दिया. यह शोक संदेश अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं. दरअसल रतनपुरा गांव की प्रिया जाट अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के युवक के साथ घर से चली गई. इस पर परिजनों ने हमीरगढ़ थाने में प्रिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

आपके शहर से (भीलवाड़ा)

प्रेमी संग शादी की तो भाई और पिता बने बैरी, नवदंपति पहुंचे SP के पास, बोले मार डालेंगे… बचा लो…

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है शोक संदेश
पुलिस ने प्रिया को ढूंढ कर परिजनों को बुलाया. बाद में परिजनों की मौजूदगी में उससे बात की. इस दौरान प्रिया ने अपने परिजनों को पहचानने से साफ इनकार कर दिया और अपने प्रेमी युवक के साथ चली गई. इससे प्रिया के पिता बुरी तरह से टूट गए. उन्होंने परिवार वालों से यह कह दिया कि हमारी बेटी तो मर चुकी है. पिता ने बेटी का शोक संदेश भी छपवा दिया. उसके बाद अब यह शोक संदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लड़की की 15 दिन पहले गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी
हमीरगढ़ थानाप्रभारी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि 15 दिन पूर्व प्रिया के पिता भैंरूलाल ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसके प्रेमी युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट भीलवाड़ा के सदर थाने में दर्ज हुई थी. लड़की की प्रेमी के साथ पहले सगाई होकर टूट चुकी थी. लेकिन अब वह उसी के साथ रहना चाहती थी. इसीलिए वह उसके साथ भाग गई.

शोक संदेश पत्रिका समाज में बंटवाई
प्रिया को ढूंढकर पुलिस ने उसके माता-पिता को थाने में बुलाया. वहां लड़की ने अपने माता-पिता को पहचानने से इनकार करते हुए प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जता दी. तब से ही उसके परिजन खफा हो गए और उसकी शोक पत्रिका छपवा कर समाज में बंटवा दी. उनका कहना है कि हमारी बेटी ने हमें पहचानने से इनकार कर दिया तब से वह हमारे लिए मर चुकी है.

Tags: Bhilwara news, Love marriage, Love Story, Rajasthan news



Source link

x